हिना ख़ान वैसे तो काफ़ी स्टाइलिश हैं और उनकी सभी पिक्चर्स वायरल हो जाती हैं लेकिन इस बार हिना ने हुस्न का ऐसा तड़का लगाया कि सबके होश उड़ गए.
हिना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की पिक्चर्स क्या शेयर की सब देखते ही रह गए, क्योंकि हिना काफ़ी ग्लैमरस लग रही हैं. हिना ने इस पिक्चर्स में यलो कलर का फर वाला ब्लेज़र और यलो पैंट पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने यलो कलरकी ही ब्रालेट पहनी है. ब्लेज़र का फ्रंट ओपन है जो उनके लुक को बोल्ड बना रहा है.
वहीं बात उनके मेकअप की करें तो वो भी काफ़ी हॉट है. हिना ने डार्क काजल, हॉट पिंक लिपस्टिक लगाई है. बालों को आगे से मेसी लुक देकर खुला रखा है.
हिना ने इन पिक्चर्स में फ़ेस का क्लोज़अप भी पोस्ट किया है जिसमें वो ग्लो करती दिख रही हैं और काफ़ी खूबसूरत नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने किलर पोज़ देकर अपने शूट को और भी ग्लैमरस बना दिया.
हिना को काफ़ी अच्छे कमेंट्स मिल रहे हैं इन पिक्चर्स के लिए. लोग फ़ायर और हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं. फ़ैन्स उनके इस बोल्ड लुक पर फ़िदा दिखे, वहीं कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं कि उमराह करने के बाद भी ये सब कर रही हो…
ख़ैर ट्रोल करने वाले चंद ही लोग हैं लेकिन हिना के फ़ैन्स लाखों में हैं जो उनकी तारीफ़ कर रहे हैं.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…