खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ शानदार कॉमेडी के जरिए दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. भले ही बीते कुछ समय से उनकी फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर पा रही हों, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शुमार अक्षय कुमार एक वर्सेटाइल एक्टर होने के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी सुलझे हुए इंसान माने जाते हैं. वो अपनी लाइफस्टाइल और खान-पान का खास तौर पर ख्याल रखते हैं, बावजूद इसके वो एक बुरी लत के शिकार हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसका खुलासा एक बार खुद खिलाड़ी कुमार की बहन ने किया था.
जी हां, खिलाड़ी कुमार के फैन्स एक्टर की अनुशासन से भरी लाइफ के कायल हैं और इस बात से अधिकांश लोग वाकिफ हैं कि एक्टर खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री की लेट नाइट पार्टियों से दूर रखते हैं. वो खुद को फिट रखने के लिए नियमित तौर पर वर्कआउट भी करते हैं, लेकिन उनमें एक बुरी लत भी है, जिसका खुलासा खुद उनकी बहन ने किया था. एक्टर की इस बुरी लत के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार, पूजा के बाद एक्टर ने लगाए ‘हर हर महादेव’ के जयकारे! (Akshay Kumar Visits Kedarnath With Tight Security)
दरअसल, एक बार अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. उस दौरान खिलाड़ी कुमार की बहन भी उनके साथ शो में शामिल हुई थीं. शो में जब कपिल ने अक्षय की बहन से पूछा था कि खिलाड़ी कुमार पर्दे पर तो कमाल करते हैं, लेकिन हम आज उनकी किसी बुरी आदत के बारे में जानना चाहते हैं, जिसके बारे में आप जानती हैं. कपिल ने कहा कि एक बहन होने के नाते आपको अच्छे से पता होगा कि उनमें कौन सी बुरी आदत है.
कपिल की बात सुनने के बाद अक्षय कुमार की बहन ने जवाब देते हुए कहा कि वैसे तो अक्षय में कोई बुरी आदत नहीं है, लेकिन जब वो घर पर होते हैं तो ताश बहुत ज्यादा खेलते हैं. उनकी इस बात को सुनकर कपिल ने कहा था कि इसका मतलब है अक्षय अपने खाली समय में जुआ खेलते हैं.
कपिल शर्मा की इस बात को सुनकर अक्षय कुमार फौरन कहते हैं कि वो जुआ नहीं खेलते हैं, बल्कि घर पर जब उनके पास खाली समय होता है तो वो नॉर्मल कार्ड्स खेलते हैं, वो भी फैमिली के साथ. अक्षय कुमार की बात को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं. यह भी पढ़ें: दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार हैं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, आउट हुआ ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ का फर्स्ट लुक, 2024 ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म (Akshay Kumar, Tiger Shroff Are Ready To Take On Goons In First Look From Bade Miyan Chote Miyan)
बहरहाल, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में देखा गया था, जबकि वो जल्द ही फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास ‘कैप्सूल गिल’, ‘सोरारई पोटरू रीमेक’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘खेल-खेल में’ जैसे कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं.
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बच्चन परिवार (Bachchan Family) के बीच खटपट की…
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में रिलीज फिल्म स्त्री 2 (Film…
काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…
हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…
राजस्थान के जयपुर में बीते कल 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2024' का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें…