यदि आप भी कॉन्टेक्ट लेंस (Contact Lenses) लगाती हैं तो आई मेकअप (Makeup) करते समय आपको 10 बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा. ख़ास पार्टी-फंक्शन…
यदि आप भी कॉन्टेक्ट लेंस (Contact Lenses) लगाती हैं तो आई मेकअप (Makeup) करते समय आपको 10 बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा. ख़ास पार्टी-फंक्शन में जाते समय महिलाएं चश्मा पहनना पसंद नहीं करतीं इसलिए ऐसे समय में यो कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं. इससे उन्हें किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होना पड़ता. लेकिन कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय आई मेकअप बहुत ध्यान से करना चाहिए. आप भी यदि कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं, तो आपको भी आई मेकअप करते समय 10 बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
1) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से पहले माइल्ड हैंड वॉश से हाथ धोकर साफ़ तौलिए से पोंछ लें. कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय विशेष सावधानी बरतें, वरना आंखों में जलन आदि की शिकायत हो सकती है.
2) पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाएं, उसके बाद आई मेकअप करें, क्योंकि आई मेकअप के बाद कॉन्टेक्ट लेंस लगाते वक़्त यदि आपसे छोटी-सी भी भूल हो गई, तो आपका आई मेकअप पूरी तरह बिगड़ सकता है. अतः आई मेकअप से पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर उसे सेट होने दें.
3) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप की शुरुआत करें. आई मेकअप की शुरुआत आई शैडो से करें. पलकों पर हल्के हाथों से आई शैडो लगाएं.
4) आई शैडो लगाने के बाद आंखों पर आई लाइनर अप्लाई करें.
5) आख़िर में आई मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए मस्कारा लगा लें.
6) आंखों के अंदर की तरफ कुछ भी न लगाएं. कई महिलाएं अंदर की तरफ काजल लगाती हैं जिससे आंखों में जलन हो सकती है और नुकसान भी पहुंच सकता है. काजल लगाना ही है तो बाहर की तरफ लगाएं, लेंस लगाने के बाद आंखों के अंदर की तरफ काजल न लगाएं.
7) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप करते वक़्त न स़िर्फ सावधान रहें, बल्कि जल्दबाज़ी करने की ग़लती भी न करें. जल्दबाज़ी में आप आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप आराम से करें.
8) आई मेकअप रिमूव करने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस निकाल लें. उसके बाद मेकअप रिमूव करें.
9) आई मेकअप रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें.
10) कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करते समय मेकअप करने में भी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए और मेकअप निकालने में भी सावधानी बरतनी चाहिए. आप हल्के हाथों से धीरे-धीरे आई मेकअप रिमूव करें.
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के साथ-साथ अपने अटपटे बयानों को लेकर…
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के तार जैकलीन और नोरा से होकर चाहत खन्ना तक जुड़े पाए…
अपने आप को सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक, एक्टर, फिल्ममेकर बतानेवाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid…
‘डोली अरमानों की’ (Doli Armano ki) ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) और ‘देवों के देव महादेव’…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता और सत्यदीप 27 जनवरी को शादी के…
दिल्ली का वायु प्रदूषण मुख्य रूप से पूरी सर्दियों में एक गंभीर समस्या बना रहता…