Home Decor & Care

कैसे करें डिफरेंट टाइप के फैब्रिक की केयर? (How To Care For Different Types Of Fabrics?)

अक्सर लोग सभी कपड़ों (Clothes) को एक साथ भिगोकर धो देते हैं, जबकि हर कपड़े का फैब्रिक (Fabric) अलग होता है और उनकी देखभाल भी अलग तरह से होनी चाहिए. कॉटन, सिल्क, लिनेन और पॉलिस्टर कपड़ों की देखभाल का कैसे रखें ख़्याल, आइए जानते हैं.

सिल्क 

  1. सिल्क के कपड़ों को मशीन की बजाय हाथों से धोना चाहिए और वो भी सादे पानी में. भूलकर भी गरम पानी का इस्तेमाल न करें, वरना उनका रंग फीका पड़ जाएगा.
  2. कपड़ों को ख़रीदते समय ही उनके टैग देख लें कि कहीं उन पर ङ्गड्राईक्लीन ओनलीफ तो नहीं लिखा. क्योंकि अगर ऐसा टैग है, तो पानी में धोकर उसे ख़राब न करें.
  3. सिल्क के कपड़ों के रंग बहुत तेज़ी से निकलते हैं, इसलिए कोई भी नया सिल्क का कपड़ा धोने से पहले कलर टेस्ट कर लें. एक कॉटन बॉल को माइल्ड डिटर्जेंट में डुबोकर कपड़े के किसी भीतरी हिस्से पर रखकर देखें कि कलर निकल रहा है या नहीं.
  4. अगर कपड़े पर कहीं दाग़ लग गया है, तो स़िर्फ उसी जगह को निचोड़कर न धोएं, वरना एक ही जगह से कलर निकलकर उस जगह को फेड कर देगा, बल्कि पूरे कपड़े को धोएं.
  5. सिल्क के कपड़ों को धोने के बाद न रगड़कर निचोड़ें और न ही ड्रायर में डालें, बल्कि हल्के हाथों से दबाकर पानी निकालें और सूखने के लिए किसी समतल सतह पर फैलाएं.
  6. दो कप गुनगुने पानी में दो टेबलस्पून नींबू का रस या फिर व्हाइट विनेगर मिलाएं. अब इस सोल्यूशन को स्प्रे बॉटल में भरकर दाग़वाली जगह पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से रगड़ें. यह पसीना, डियो आदि के दाग़ छुड़ाने में काफ़ी कारगर है.
  7. सिल्क के कपड़ों को प्रेस न करें, क्योंकि यह फैब्रिक को जला सकता है. अगर प्रेस करना ही है, तो हल्के हाथों से लो हीट पर करें.

लिनेन

8. लिनेन को हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी में धोएं. गर्म पानी लिनेन फैब्रिक को नुक़सान पहुंचा सकता है.
9. इस पर लगे दाग़ को छुड़ाने के लिए कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल न करें.
10. लिनेन की देखभाल के लिए ज़रूरी है कि आप इसे माइल्ड डिटर्जेंट से ही धोएं.
11. मशीन में हमेशा इसे डेलीकेट मोड पर रखकर धोएं.
12. कलरफुल लिनेन और व्हाइट लिनेन को हमेशा अलग-अलग धोएं.
13. लिनेन को कभी टंबल ड्राई न करें, इससे उसका फैब्रिक खिंच जाता है.

और भी पढ़ें: 20 ईज़ी वुलन क्लीनिंग टिप्स (20 Easy Woolen Cleaning Tips)

कश्मीरी 

14. कश्मीरी कपड़ों को धोते समय बहुत ज़्यादा ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि यह बहुत ही डेलीकेट फैब्रिक है.
15.  इसे धोने के लिए ऊनी कपड़ों वाले डिटर्जेंट या लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.
16. इसे कभी भी टंबल ड्राई न करें. इसकी बजाय समतल जगह पर टावेल बिछाकर उस पर इसे सुखाएं.
17. पशमीना कपड़ों भी भी कश्मीरी कपड़ों की तरह ही धोएं.

पॉलिस्टर

18. वंडर फाइबर कहे जानेवाले पॉलिस्टर की देखभाल बहुत आसान है. इसे आप मशीन में गुनगुने पानी में धोकर टंबल ड्राई कर सकते हैं.

19. इसके लिए बहुत ज़्यादा गर्म इस्त्री का इस्तेमाल न करें.

 कॉटन

20. कॉटन को धोना काफ़ी आसान है. इसे भी पॉलिस्टर की तरह गुनगुने या गर्म पानी में मशीन में धोएं. 21. बेहिचक इसे आप टंबल ड्राई कर सकते हैं.
22.  स़फेद और रंग-बिरंगे कपड़ों को अलग-अलग धोएं.

और भी पढ़ें: 15 सिल्क केयर टिप्स (15 Silk Care Tips)

– संतारा सिंह

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024

अभिनेत्री भाग्यश्री मोटेचा साखरपुडा मोडला, सोशल मीडियावर पोस्ट करत दिली माहिती (Marathi Actress Bhagyashree Mote Broke Engagement With Vijay Palande Shared Post)

मराठमोळी अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे सध्या तिच्या खासगी आयुष्यामुळे चर्चेत आली आहे. भाग्यश्री हिने सोशल मीडियावर…

April 11, 2024

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024
© Merisaheli