Fashion

शादी का लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल (How To Choose Best Bridal Lehenga According To Your Complexion And Body Type)

शादी का लहंगा खरीदने (How To Choose Best Bridal Lehenga) जा रही हैं, तो पहले थोड़ा होमवर्क कर लें. हम आपको बता रहे हैं ब्राइडल लहंगा खरीदने के बेस्ट टिप्स. ये टिप्स ट्राई करें और शादी के लिए परफेक्ट लहंगा खरीदें.

बॉडी शेप के अनुसार करें लहंगे का चुनाव
लहंगा सिलेक्ट करते समय इस बात का घ्यान रखें कि आपकी बॉडी पर कैसा लहंगा सूट करेगा.

अगर आपका बॉडी शेप परफेक्ट है
* जिन ब्राइड्स का बॉडी शेप परफेक्ट है, उन पर किसी भी स्टाइल का लहंगा ख़ूबसूरत लगेगा.
* लेकिन स्लिम फिट लहंगा आप पर ज़्यादा ख़ूबसूरत लगेगा.
* गोल्डन हिंटवाले ब्राइट कलर्स का सिलेक्शन करें.
* स्ट्रैपी, हाई नेक, बोट नेक, ऑफ शोल्डर, डीप बैक- चोली के साथ कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
* हाइट थोड़ी ज़्यादा दिखानी हो, तो खड़ी डिज़ाइनवाली एम्ब्रॉयडरी का चुनाव करें.

अगर आप दुबली-पतली हैं
* लहंगे को ख़ूब सारा वॉल्यूम दें. इससे आपकी पर्सनैलिटी को ग्रेस मिलेगा.
* ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें, जो आपकी बॉडी को थोड़ा कर्व दे. शिफॉन, पॉली क्रैप या सैटिन फैब्रिक से बचें.
* जामदानी, बनारसी, ब्रोकेड, टसर सिल्क, कोसा सिल्क जैसे फैब्रिक स्किनी महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं.
* आपका मिड बॉडी पार्ट ही आपका असेट है, उसे हाइलाइट करने के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें.
* लंबी चोली का चुनाव करने से बचें. इससे आप और भी दुबली नज़र आएंगी.
* डीप नेक चोली सिलवाएं. हाई नेकलाइन और लंबी स्लीव का चुनाव कभी न करें.
* दुपट्टा लंबा होना चाहिए.

अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं
* सबसे पहले अपने फिगर को लेकर कॉन्शियस न हों और फैशन के साथ चलने की बजाय वो पहनें, जो आपकी बॉडी टाइप को सूट करता हो.
* अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं, तो हैवी वर्कवाली चोली का चुनाव करने से बचें. इससे आप और ज़्यादा बस्टी नज़र आएंगी.
* सिंगल टोन फैब्रिक का सिलेक्शन करें, जिस पर मिनिमम एम्बेलिशमेंट हो या न हो.
* ज्वेल नेकलाइन से बचें. इससे आप और भी बस्टी नज़र आएंगी. इसी तरह बहुत ज़्यादा डीप नेक भी आपको बस्टी लुक देंगे.
* राउंट या वी नेक ही आपके लिए सेफ होगा.
* ब्रेस्ट को सही शेप और लिफ्ट देने के लिए अंडरवायर ब्रा का इस्तेमाल करें.
* ए लाइन लहंगा की जगह फुल लहंगे का चुनाव करें.

पियर शेप ब्राइड
* पियर शेप यानी जिन लड़कियों के कमर के ऊपर का हिस्सा तो शेप में होता है, लेकिन कमर के नीचे का हिस्सा काफ़ी हैवी होता है, ख़ासकर हिप्स.
* फ्लेयर आपके बॉडी को बैलेंस करेगा. आप फ्लेयर्ड, पैनलवाले या ए लाइन का सिलेक्शन करें, लेकिन ध्यान रखें कि आपके लहंगे में ज़्यादा वॉल्यूम हो. सॉफ्ट फैब्रिक का सिलेक्शन करें, क्योंकि हैवी या स्टिफ फैब्रिक का लहंगा आपके लोअर बॉडी पार्ट को और हैवी लुक देगा.
* फिगर को बैलेंस लुक देने के लिए फुल स्लीव की चोली पहनें या शोल्डर को पैडेड करवा लें.
* ऐसी चोली का सिलेक्शन करें, जिसमें हैवी जरी या जरदोज़ी वर्क हो, इससे पूरा अटेंशन आपके लोअर बॉडी पार्ट की बजाय अपर बॉडी पार्ट पर ही रहेगा.

यह भी पढ़ें: शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां

 

कलर सिलेक्शन आइडियाज़
लहंगे का कलर सिलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके कॉम्प्लेक्शन पर कैसा कलर सूट करेगा.

अगर आपका कॉम्प्लेक्शन डस्की है
* डस्की कॉम्प्लेक्शन को ख़ूबसूरत लुक देने के लिए ब्राइट कलर्स पहनें.
* ब्लू, पीच, पिंक, वाइन, डल गोल्ड, ऑलिव, ऑरेंज, रेड कलर्स आपके कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करेंगे.
* जहां तक एम्ब्रॉयडरी की बात है, इस बात का ध्यान रखें कि आप सिल्वर वर्क से बचें. डल गोल्ड का सिक्वेन वर्क या थ्रेड वर्क का लहंगा आप पर ख़ूबसूरत लगेगा.
स्पेशल टिपः बहुत ज़्यादा शाइन से बचें. भड़कीले रंगों से बचें.

अगर आप गोरी हैं
* अगर आपका कॉम्प्लेक्शन फेयर है, तो आप कोई भी कलर सिलेक्ट कर सकती हैं.
* परफेक्ट लुक के लिए सॉफ्ट पेस्टल शेड्स सिलेक्ट करें. पीच, पिंक, एक्वा, सॉ़फ़्ट ग्रीन और ब्लू के शेड्स आप पर ख़ूबसूरत लगेंगे.
* रेड कलर भी आप पर ख़ूबसूरत लगेगा.
* बहुत ज़्यादा डार्क कलर्स के सिलेक्शन से बचें.
* अगर आपका कॉम्प्लेक्शन पिंक टोन लिए है, तो इवनिंग लुक जैसे रिसेप्शन-पार्टी आदि के समय आप सिल्वर वर्क के डीप नेवी ब्लू या सफायर ब्लू रंग का लहंगा पहनें.
स्पेशल टिपः अगर आपका कॉम्प्लेक्शन बहुत ज़्यादा फेयर है, तो पेस्टल या पेल कलर्स से बचें. ये आपको डल लुक दे सकते हैं.

अगर आपका रंग गेहुंआ है (व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन)
* एमराल्ड ग्रीन, रूबी रेड, रिच ज्वेल टोन, ऑरेंज, रस्ट, नेवी ब्लू, फिरोज़ी ब्लू इनमें से आप कोई भी कलर्स सिलेक्ट कर सकती हैं.
* कॉम्प्लेक्शन थोड़ा और डार्क हो, तो गोल्ड बेस वर्क के साथ मैरून, मैट गोल्ड वर्क के साथ एमराल्ड ग्रीन या कॉपर के शेड्स अच्छे लगते हैं.
* अगर आपका कॉम्प्लेक्शन गोल्डन अंडरटोन लिए है, तो आपके लिए मॉर्निंग और इवनिंग कलर्स हैं एंटीक गोल्ड वर्क के साथ मस्टर्ड या कॉपर वर्क का ऑरेंज या फिर डीप या रॉयल ब्लू पर सिल्वर वर्क.
स्पेशल टिपः पेस्टल कलर्स से बचें. इससे आपका कॉम्प्लेक्शन और डार्क नज़र आ सकता है.

यह भी पढ़ें: 15+ स्टाइलिश डिज़ाइनर ब्लाउज़ आइडियाज़

हाइट के अनुसार चुनें लहंगे की सही लेंथ
आपकी हाइट पर कैसा लहंगा सूट करेगा, इसकी जानकारी भी आपको होनी चाहिए.

अगर आपकी हाइट कम है
हाई वेस्ट लहंगा सिलेक्ट करें. इससे आप लंबी नज़र आएंगी. सिंगल टोन लहंगा सिलेक्ट करें. शॉर्ट चोली और हाई हील भी आपके लिए बेस्ट हैं. शरारा लहंगे का सिलेक्शन बिल्कुल न करें, इससे आपकी हाइट और शॉर्ट नज़र आएगी.

अगर आप लंबी हैं
आप लकी हैं. लहंगा आपकी हाइट पर और भी ख़ूबसूरत लगेगा. आपको हील्स पहनने की ज़रूरत नहीं. लहंगे की लेंथ भी हील्स तक ही रखें. लॉन्ग चोली आप पर ग्रेसफुल लगेगी.

यह भी पढ़ें: 30+ ब्राइडल फैशन टिप्स: दुल्हन किस फंक्शन में क्या पहने?

 

कब क्या पहनें?
आप किस फंक्शन में कैसा लहंगा पहनेंगी इसका होमवर्क भी पहले ही कर लें.

डे वेडिंग में क्या पहनें
मॉर्निंग वेडिंग और फंक्शन के लिए ब्राइट शेड सिलेक्ट करें. एम्बेलिशमेंट लाइट या मिनिमल होना चाहिए

नाइट वेडिंग के लिए परफेक्ट लहंगा सिलेक्शन
डार्क, रिच कलर्स, हैवी वर्क, शिमर-शाइन- नाइट वेडिंग को रॉयल लुक देते हैं.

फोटो सौजन्य: नरगिस, त्रिवेणी

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli