आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही तीन वन डे की सीरीज़ में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने रिकॉर्ड बना दिया. साउथ अफ्रीका में चल रहे चैंपियनशिप के दूसरे वन डे में उन्होंने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया. जी हां, उन्होंने किंबर्ले में हुए दूसरे वन डे में साउथ अफ्रीका की लारा वूलवार्ट को अपना 200 वां शिकार बनाया. 35 वर्षीया झूलन ने उम्र को पीछे छोड़ते हुए न केवल वुमन पावर दिखाया, बल्कि वुमन क्रिकेट में भारत के दबदबे को भी साबित किया.
ग़ौर करनेवाली बात है कि साउथ अफ्रीका में भारतीय मेल-फीमेल दोनों ही क्रिकेटरों का बल्ला व गेंद ख़ूब चल रहा है. एक ओर जहां विराट कोहली की टीम 3-0 से सीरीज़ में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मिताली राज की टीम भी 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है.
* झूलन गोस्वामी ने इस सीरीज़ के पहले मैच में 4 विकेट चटकाए थे, तब वे 199 विकेट ले चुकी थीं.
* सभी को दूसरे मैच में उनके 200 वें विकेट का इंतज़ार था, जो उन्होंने पूरा करके इतिहास रच दिया.
* उन्होंने अपने करियर के 166 वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
* विकेट लेने में उनका इकॉनामी रेट 3.2 रहा है.
* झूलन ने साल 2002 में क्रिकेट करियर शुरू किया था.
* 2007 में वे आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी चुनी गई थीं.
* 1991 में वेस्ट इंडीज़ के कपिल देव ने भी 200 विकेट लेकर, ऐसा करनेवाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे.
यह भी पढ़े: वुमन पावर- मिताली राज का वुमन क्रिकेट पर राज
अधिक विकेट लेनेवाली महिला गेंदबाज
झूलन गोस्वामी (भारत) 200
फिट्जपैट्रिक (ऑस्ट्रेलिया) 188
लीसा स्टालकर (ऑस्ट्रेलिया) 146
एनिसा मोहम्मद (वेस्ट विंडीज) 145
नीतू डेविड (भारत)141
यह भी पढ़े: वैलडन मैरी कॉम! एशियन चैंपियनशिप में पांचवी बार गोल्ड जीतकर रचा इतिहास!
इस कामयाबी के लिए झूलन गोस्वामी को बहुत-बहुत बधाई! वैलडन टीम इंडिया!
– ऊषा गुप्ता
[amazon_link asins=’B00L7KYIB4,B0725BMTT6,B0777L9VFY,B06ZY8672V’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’21aefd7a-0caa-11e8-b18a-0ffff4527742′]
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…