अर आपने सही सनग्लास (Best Sunglasses For Your Face Shape) नहीं ख़रीदा तो आपके पैसे तो बर्बाद होंगे ही, लुक भी बिगड़ जाएगा, इसलिए वही सनग्लास ख़रीदें जो आपके चेहरे पर सूट होता हो और आपको स्टाइलिश लुक दे.
राउंड फेस
अगर आपके चेहरे की बनावट राउंड यानी गोल है, तो आपको इस तरह के गॉगल्स लगाने चाहिए.
ओवरसाइज़: ओवरसाइज़ गॉगल्स आपके उभरे हुए चीक्स को कवर करके आपको अट्रैक्टिव लुक देता है.
स्क्वैर: स्क्वैर सनग्लास का शार्प एज और स्ट्रेट लाइन आपको देता है अलग अंदाज़.
वेफरर: स्टाइलिश लुक के लिए वेफरर हमेशा से ट्रेंड में है. गोल चेहरे पर ये बहुत ही सुंदर दिखता है.
स्क्वायर फेस
अगर आपका फेस स्क्वायर यानी चौड़ा है, तो आपको इस तरह के सनग्लासेस चुनने चाहिए. इससे आपका लुक बेटर नहीं, बल्कि बेस्ट दिखेगा.
कैट-आई: कैट-आई शेप्ड सनग्लास आपके जॉ लाइन को अट्रैक्टिव लुक देते हुए आपको गॉर्जियस बनाता है.
राउंड: चौड़े फेसवालों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है जॉ लाइन को ठीक तरह से कवर करना. ऐसे में राउंड शेप वाला सनग्लास बेहतर होगा.
सेमी-रिमलेस स्टाइल आपको परफेक्ट लुक देगा.
ओवरसाइज़: चौड़े चेहरेवालों के लिए यह भी बेहतरीन सनग्लास है. इससे आपके चेहरे का काफ़ी हिस्सा कवर हो जाता है और आप ख़ूबसूरत
लगती हैं.
एविएटर: चौड़े चेहरे पर एविएटर शेप अच्छा लगता है. एविएटर फ्रेम स्न्वैर फेस को छोटा बनाते हैं.
ओवल फेस
सनग्लासेस के लिहाज से ओवल शेपवालों को बेहतर माना गया है. इस तरह के शेपवाले किसी भी तरह का फ्रेम चुन सकते हैं, लेकिन स्पेशल दिखने के लिए करें इन फ्रेम्स का चुनाव.
एविएटर: एविएटर शेप आपके पतले चेहरे को कवर करके परफेक्ट लुक देता है. इससे आपका चेहरा भरा-भरा दिखता है. आप स्मॉल/लार्ज कोई भी साइज़ चुन सकते हैं.
स्मॉल वेफरर: ड्रामा क्वीन दिखने के लिए ट्राई करें स्मॉल वेफरर. इसे लगाने से चेहरा छोटा दिखता है. बेहतर होगा कि आप ब्राइट पेयर का चुनाव करें.
ओवरसाइज़: ओवल शेपवाले चेहरे लंबे दिखते हैं. ऐसे में ओवरसाइज़ सनग्लास आईब्रो से लेकर चीकबोन्स को कवर करता है. इससे आपका चेहरा छोटा और ख़ूबसूरत दिखता है.
हार्ट शेप्ड फेस
अगर आपका चेहरा हार्ट शेप का है, तो आपके लिए राउंड एज और वाइड बॉटमवाले शेड्स बेहतर साबित होंगे. किस तरह का चुनें फ्रेम? आइए, देखते हैं.
वेफरर: हार्ट शेपवाली महिलाओं का फोरहेड बहुत ही चौड़ा होता है, जिससे उनके चेहरे का नूर फीका पड़ जाता है. वेफरर आपके फोरहेड को कम करता हुआ बेस्ट लुक देता है.
कैट आई: कैट आई आपके पॉइंटेड चिन के साथ बेहतरीन केमेस्ट्री बनाते हुए आपको ख़ूबसूरत बनाता है.
एविएटर: यह आपके चेहरे के ऊपरी हिस्से को कवर करके आपको परफेक्ट लुक देता है.
बटरफ्लाई: ये आपके चेहरे के अपर पोर्शन और चीक्स को हल्का कवर करके अट्रैक्टिव लुक देता है.
न करें क्वालिटी से समझौता
सनग्लासेस आपकी ख़ूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आंखों की सुरक्षा भी करते हैं. ऐसे में क्वालिटी से समझौता करना आपको भारी पड़ सकता है. पोलराइज़्ड एंटी ग्लेयर सनग्लासेस आपके लिए बेहतर हैं. ये सुरक्षा परत की तरह काम करते हैं. इनके लेंस में मौजूद छोटी-छोटी हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स उस चमक को बीच में रोक देती हैं, जो ग्लास से टकराकर आपकी आंखोें तक पहुंचती हैं.
किस हीरोइन का कैसा है फेस शेप?
अगर आपको अब भी शेड्स चुनने में परेशानी हो रही है, तो इन हीरोइनों के फेस से लें आइडिया.
* सोनाक्षी सिन्हा: राउंड शेप
* दीपिका पादुकोण: हार्ट शेप्ड
* अनुष्का शर्मा: स्क्वायर शेप
* कैटरीना कैफ़: ओवल शेप
– श्वेता सिंह
उशीरा का होईना, आपण कुणाच्यातरी उपयोगी पडू शकतो ह्या भावनेने मुकुंदराव सुखावले. त्यांनी ताबडतोब हा…
As Indian women hurtle into the second decade of the 21st century, motherhood needs to…
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…