Close

फेस शेप के अनुसार ज्वेलरी सिलेक्शन (How to choose the right jewelry for your face shape)

हर चेहरा ख़ास होता है और हर चेहरे की ज़रूरतें भी ख़ास होती हैं इसलिए ज्वेलरी सिलेक्ट (How to choose the right Jewelry) करते समय अपने चेहरे का शेप ज़रूर ध्यान में रखें. फेस शेप के अनुसार कैसे करें ज्वेलरी सिलेक्शन? आइए, हम आपको बताते हैं. How to choose the right Jewelry   ओवल शेप इस शेप के चेहरे पर हर तरह की ज्वेलरी अच्छी लगती हैं. यदि आपका चेहरा ओवल शेप का है तो आप बहुत लकी हैं, क्योंकि आपके चेहरे पर हर तरह की ज्वेलरी सूट करेगी. स्मार्ट टिपः आपको ज्वेलरी का डिज़ाइन चुनते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं. How to choose the right Jewelry राउंड शेप गोल चेहरे वाली महिलाओं पर लंबे ईयररिंग व लंबे नेकलेस सूट करते हैं. ऐसी ज्वेलरी पहनने से उनका गोल चेहरा कुछ लंबा नज़र आता है, जिससे चेहरे को बैलेंस लुक मिलता है. स्मार्ट टिपः आप टॉप्स या बहुत छोटे ईयररिंग न पहनें. आपके चेहरे पर हैंगिंग ईयररिंग ज़्यादा सूट करेंगे. How to choose the right Jewelry लॉन्ग शेप लंबे चेहरे वाली पर टॉप्स और चौड़े नेकपीस ज़्यादा अच्छे लगते हैं. ऐसी ज्वेलरी पहनने से इनका चेहरा कम लंबा नज़र आता है. स्मार्ट टिपः आप लंबे ईयररिंग या लंबा नेकपीस न पहनें, इससे आपका चेहरा और लंबा नज़र आएगा. How to choose the right Jewelry स्क्वेयर शेप स्क्वेयर यानी चौकोर चेहरे पर लंबी ज्वेलरी अच्छी लगती हैं, जैसे- हैंगिंग ईयररिंग, लंबी चेन आदि. इससे इनके चेहरे की चौड़ाई कम नज़र आती है. स्मार्ट टिपः ऐसे चेहरे पर चौड़े नेकपीस, गोल झुमके, टॉप्स आदि अच्छे नहीं लगते इसलिए ऐसी महिलाओं को गोल व चौकोर ज्वेलरी से परहेज करना चाहिए. How to choose the right Jewelry गोल्डन रूल्स * अगर आप बहुत ज़्यादा दुबली-पतली हैं, तो बहुत ज़्यादा हैवी या जड़ाऊ ज्वेलरी पहनने की ग़लती न करें. * यदि आप मोटी हैं, तो बहुत छोटी या गोल आकार की ज़्वेलरी पहनने से परहेज करें. * यदि आपकी गर्दन मोटी है, तो चोकर या बंद गले वाली ज्वेलरी पहनने से बचें. इससे आपकी गर्दन ज़्यादा मोटी नज़र आएगी. * यदि गर्दन लंबी है तो बहुत लंबे ईयररिंग न पहनें. * अगर आपकी नाक बहुत ज़्यादा चौड़ी है तो चौड़ी नोज़ रिंग पहनने से बचें. How to choose the right Jewelry Photo Courtesy- Triveni Sarees    

Share this article