Categories: MakeupBeauty

रेड आई मेकअप कैसे करें? (How To Do Red Eye Makeup?)

आंखें दिल की ज़ुबां होती हैं और यकीन मानिए रेड आई मेकअप आपकी आंखों को बनाएगा और भी हसीन और भी ख़ूबसूरत.


रेड आईलाइन (Red Eyeliner)
अपनी आंखों में चाहत का रंग भरने के लिए आप यह ट्राई कर सकती हैं.
1) आप रेड आईलाइनर के किसी भी शेड से कैट आई लुक क्रिएट कर सकती हैं. रेड विंग्ड लाइनर आपकी नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है.
2) थोड़ा सटल लुक चाहती हैं, तो वॉटरलाइन पर रेड का सटल शेड या मरून रेड अप्लाई करें.
3) अगर आप आईशैडो नहीं लगा रही हैं, तो अंडर आई पर रेड पेंसिल लाइनर अप्लाई करके उसे स्मज करें. यह आपको बोल्ड और स्टाइलिश लुक देगा.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)


रेड आईशैडो (Red Eyeshadow)
बोल्ड लुक के लिए आप यह ट्राई कर सकती हैं.
4) ब्राइट रेड शेड को आईशैडो के तौर पर लगाएं या फिर रेड का पॉपअप ऐड करने के लिए क्रीज़ पर लाइट क्रीम शेड पर रेड का पॉप ऐड करें.
5) अगर आपको बहुत ब्राइट शेड पसंद नहीं, तो डीप रेड या बर्गंडी रेड का आईशैडो अप्लाई करें और क्रीज़ पर ब्राउन कलर अप्लाई करके स्मज करें.
6) अगर आप एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरतीं और बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं, तो लोअर लैश लाइन पर ब्रश की मदद से रूबी रेड शेड का लिक्विड आईशैडो ट्राई करें.

यह भी पढ़ें: मेकअप हटाने के 10 आसान घरेलू उपाय (10 Natural Homemade DIY Makeup Removers)


रेड मस्कारा (Red Mascara)
यह ट्रेंड में है और आपको डिफरेंट लुक भी देगा. बेहतर होगा कि पारंपरिक ब्लैक, ब्राउन या ट्रांस्परेंट मस्कारा की जगह यह न्यू शेड ट्राई करें. डीपर रेड कलर के कुछ कोट्स लगाएं. आप चाहें तो ग्लिटरी लुक भी क्रिएट कर सकती हैं. आप चाहें तो रेड के डिफरेंट शेड्स ट्राई करके अपना शेड सिलेक्ट कर सकती हैं.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli