डेली मेकअप का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए फॉलो कीजिए हमारे बताए ईज़ी टिप्स. डेली मेकअप का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप अपनाकर आप मिनटों में रेडी हो सकती हैं और पा सकती हैं फ्रेश और सॉफ्ट लुक.
सीखें डेली मेकअप का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप:
* फ्रेश लुक के लिए बहुत ज़रूरी है कि मिनिमल मेकअप लुक क्रिएट किया जाए.
* प्राइमर और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें.
* स्पॉट्स वगैरह को कंसीलर से कवरअप करें.
* हाईलाइटर या ट्रांसलुसेंट पाउडर लगाएं.
* लाइट पीच ब्लश लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.
* चाहें तो लाइट पिंक कलर का आईशैडो अप्लाई कर सकती हैं.
* अब अपर आईलिड पर आईलाइनर लगाएं.
* अब मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
* आख़िर में पिंक लिपस्टिक अप्लाई करके ग्लॉस से हाईलाइट करें.
* लीजिए, अब आप तैयार हैं यंग और फ्रेश के साथ मिस ब्यूटीफुल कहलाने के लिए.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…