अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है और वो अपना इलाज न्यूयॉर्क में करवा रही हैं. सोनाली के साथ इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के तमाम सितारे खड़े हैं और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. हालांकि सोनाली ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो कैंसर से ज़िंदगी की जंग लड़ रही हैं. उनके अलावा बॉलीवुड के कुछ और सितारे भी हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर ज़िंदगी की जंग जीती है. चलिए आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 5 सितारों से, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो चुके हैं.
कुछ समय पहले ही एक्टर इरफान खान ने ट्वीट करके फैंस को जानकारी दी थी कि वो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. बता दें कि वो बीते कुछ महीनों से लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बीमारी के डाइग्नोज़ होते ही, इससे लड़ने का फ़ैसला किया. फैंस और बॉलीवुड के तमाम सितारे इरफान के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में पता चला था कि वो ओवरी कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन उन्होंने इस ख़तरनाक बीमारी से लड़ने का फ़ैसला किया और अपना इलाज कराने के लिए न्यॉयॉर्क चली गईं. बता दें कि मनीषा ने साल 2014 में इस बीमारी को मात देते हुए इससे पूरी तरह से मुक्ति पा ली है. अब मनीषा बिल्कुल स्वस्थ हैं.
बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री मुमताज भी कैंसर की शिकार हो चुकी हैं. 54 साल की उम्र में मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था और उन्हें इसके बारे में बहुत देर से पता चला, बावजूद इसके उन्होंने इस बीमारी से लड़ने की ठान ली. बता दें कि कीमोथेरेपी की वजह से उनकी हालत बहुत ख़राब हो चुकी थी. उनके सारे बाल उड़ गए थे, ऐसे में उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था, लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात देते हुए ज़िंदगी की जंग जीत ली.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी विदेशी एक्ट्रेस लीजा रे को साल 2009 में कैंसर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था. उन्हें मल्टीपल मायलोमा था, जो व्हाइट ब्लड सेल्स की एक घातक बीमारी है, जिससे बचने की गुंज़ाइश न के बराबर होती है, लेकिन लीजा ने हिम्मत नहीं हारी और इस बीमारी को मात देने में कामयाबी रहीं.
अनुराग बासु
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु भी साल 2004 में ब्लड कैंसर के शिकार हो चुके थे, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि इस बीमारी के डाइग्नोज़ होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उनके पास सिर्फ़ 2 महीने की मोहलत है. बावजूद इसके उन्होंने अपने हौसले के दम पर इस बीमारी को मात दी. बता दें कि क़रीब 3 साल तक कीमोथेरेपी लेने के बाद वो स्वस्थ होकर काम पर लौटे थे.
यह भी पढ़ें: Shocking: सोनाली बेंद्रे को कैंसर, न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज़
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…