टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल बड़े धूमधाम से केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी के महज कुछ महीने बाद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया. एक्ट्रेस काफी दिनों से अपनी दूसरी शादी टूटने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जिसके बाद निखिल पटेल ने उनके आरोपों को गलत बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी. पति द्वारा लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने पति का पर्दाफाश किया है.
बता दें कि एक दिन पहले ही दलजीत कौर ने मंगलसूत्र और सगाई की अंगूठी की फोटो शेयर की थी, जिसे देख ऐसा लगा कि वो अपनी दूसरी शादी बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं, लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने पति का पर्दाफाश किया है और एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया पोस्ट वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर के आरोपों से बौखलाए निखिल पटेल ने उन्हें भेजा लीगल नोटिस, बोले- केन्या आकर अपना सामान ले जाएं वरना… (Nikhil Patel sent legal notice to Dalljiet Kaur after Her Allegations, Says- Come to kenya and take Your Belongings Otherwise…)
दरअसल, निखिल पटेल को कथित गर्लफ्रेंड के साथ ऐश करते देख दलजीत कौर तिलमिला उठीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘Awwww… ये प्यार रुके नहीं रुक रहा है. मुझे इतने सारे नोटिस भेज दिए और आप खुद उसके साथ चीजें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. निखिल पटेल शायद आपको मुझे पोक करना बंद कर देना चाहिए.’
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में केन्या के घर की वो दीवार है, जिसपर उन्होंने एक पेंटिंग बनाई थी. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘दीवार को मिटा दोगे, लेकिन सच कैसे छिपाओगे? सच कमजोर नहीं होता है.’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में निखिल पटेल ने दलजीत को लीगल नोटिस जारी कर उन्हें केन्या आकर अपना सामान लेकर जाने के लिए कहा था. उन्होंने नोटिस में यह भी कहा था कि अगर वो अपना सामान वापस लेकर नहीं जाती हैं तो उसे चैरिटी में दे दिया जाएगा.
आपका जानकारी के लिए बता दें कि दलजीत कौर ने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी. दलजीत की पहली शादी से एक बेटा है, जिसका नाम जेडन है. बताया जा रहा है कि बेटे के जन्म के एक साल बाद ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था. यह भी पढ़ें: दूसरी शादी टूटने के दर्द से गुजर रहीं दलजीत कौर ने बेटे के साथ कराया खूबसूरत फोटोशूट, बताया इसे इमोशनल पल… दूसरे पति पर लगा चुकी हैं धोखा देने का आरोप (Amidst Divorce Rumours, Dalljiet Kaur Shares Latest Photoshoot With Son, Actress Has Accused Second Husband Nikhil Patel Of Cheating)
गौरतलब है कि अपने पहले पति शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस ने 18 मार्च 2024 को निखिल पटेल से शादी की थी, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही वो बेटे के साथ केन्या से वापस भारत लौट आईं. भारत आने के बाद कुछ समय तक एक्ट्रेस चुप रहीं, लेकिन फिर उन्होंने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल का आरोप लगाया, जिसके बाद निखिल पटेल ने दलजीत के आरोपों को गलत बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…
आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स और विदेशी लोग भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में…
महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धा की डुबकी लगाने आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड और…
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले 2 वर्षीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती…
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…