Entertainment

प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच लंबे समय के बाद लंदन से लौटीं कैटरीना कैफ, गर्मी में ओवरकोट पहने देख फैन्स ने किए ऐसे सवाल (Katrina Kaif Returned from London After a Long Time Amid Rumors of Pregnancy, Fans Asked Such Questions After Seeing Her Wearing an Overcoat in Summer)

बेशक, बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी खूबसूरती, ग्लैमरस अंदाज और लुक्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन बीते कुछ समय से वो अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. कैटरीना और विक्की कौशल जब से शादी के बंधन में बंधे हैं, तब से उनके चाहने वाले कपल की तरफ से नन्हे मेहमान की गुड न्यूज सुनने को बेकरार हैं. कुछ समय पहले जब कैटरीना और विक्की को लंदन में स्पॉट किया गया, तब उन्हें देखकर फैन्स ने कयास लगाने शुरु कर दिए कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. अब प्रेग्नेंसी की इन अफवाहों के बीच लंबे समय के बाद कैटरीना कैफ भारत लौट आई हैं और इस दौरान गर्मी में एक्ट्रेस को ओवरकोट पहने देख फैन्स फिर से सवाल करने लगे हैं.

जी हां, प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस अपने पति विक्की कौशल के साथ लंदन से वेकेशन मनाकर भारत लौटी हैं और एयरपोर्ट से उनका खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैस जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है और एक्ट्रेस को लेकर सवाल कर रहा है. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ सच में प्रेग्नेंट हैं या नहीं? एक्ट्रेस की टीम ने दिया ऐसा जवाब, जिससे टूट सकता है फैन्स का दिल (Is Katrina Kaif Really Pregnant or Not? Actress’ Team Gave Such an Answer, Which May Break Hearts of Fans)

बता दें कि लंदन स्ट्रीट पर घूमते हुए कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसे देखने के बाद लगा था कि वो प्रेग्नेंट हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो यह भी अंदाजा लगा लिया था कि वो अपने पहले बच्चे को लंदन में ही जन्म देने वाली हैं. हालांकि बाद में कैटरीना कैफ की टीम की तरफ से प्रेग्नेंसी की खबरों को महज अफवाह करार दिया गया और यह साफ किया गया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.

लंदन से मुंबई लौटीं कैटरीना कैफ का एयरपोर्ट लुक वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस खुले बाल, ब्लैक आउटफिट, ब्लैक ओवरकोट और गॉगल में बेहद ग्लैमरस नजर आईं. एयरपोर्ट से उनकी फोटोज और वीडियो को देखकर अब लोग उनसे सवाल कर रहे हैं, जबकि कई लोग एक्ट्रेस के ग्लैमरस स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा है- ‘क्या ये प्रेग्नेंट है’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘ये तो प्रेग्नेंट नहीं है’. वहीं एक फैन ने लिखा है- ‘उन लोगों के मुंह बंद हो गए, जो सोच रहे थे कि ये प्रेग्नेंट है और अपने बच्चे को जन्म देने के लिए लंदन गई थी’. उधर एक और फैन ने लिखा है- ‘तो आखिरकार खुलासा हो ही गया कि ये प्रेग्नेंट नहीं है.’

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले कपल ने काफी समय तक चोरी-छिपे एक-दूसरे को डेट किया था. जब कैटरीना ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं, तब उन्होंने खुलासा किया था कि वो पहली बार विक्की कौशल से जोया अख्तर की पार्टी में मिली थीं और तभी से उनके बीच रोमांस शुरु हो गया था.

विक्की के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कैटरीना ने शो में बताया था कि विक्की कभी भी उनकी रडार पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि वो उनके बारे में ज्यादा कुछ भी नहीं जानती थीं. वो सिर्फ एक नाम था, जिसके बारे में उन्होंने सुना था, लेकिन कभी उनसे कनेक्ट नहीं हुई थीं, लेकिन जब उनकी मुलाकात विक्की से हुई तो एक्टर ने उनका दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ, लंदन में देंगी पहले बच्चे को जन्म, ओवरकोट में बेबी बंप छिपाती आईं नजर, विकी कौशल संग लंदन की सड़कों से वायरल हो रहा है वीडियो (Katrina Kaif Is Pregnant, Actress London Video With Vicky Kaushal Sparks Pregnancy Rumours)

बहरहाल, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल कैटरीना की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ आई, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी न उतर सकी. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिलहाल एक्ट्रेस के पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli