हाल ही रिलीज़ हुई रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस में सफलता के झंडे गाड़ रही है. फिल्म दो हफ्तों में ही 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. जाहिर है रितिक की सफलता से उनके घरवाले बेहद ख़ुश हैं. रितिक की मां अपने बेटे की फिल्म हिट होने पर उतनी ख़ुश है कि वे जिम में एक्सरसाइज़ करते-करते ही सुपर 30 के हिट गाने कर दे गुस्ताखियां पर नाचने लगीं. इस क्यूट वीडियो पर रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि सिर्फ मां ही अपनी ख़ुशी को इस तरह प्रकट कर सकती है….इस वीडियो को 18 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
आपको बता दें कि सुपर 30 रितिक के दिल के बेहद क़रीब है. हाल ही फिल्म की सफलता के बाद दिए इंटरव्यू में रितिक ने कहा कि मेरी फिलिंग्स ठीक वैसी है जैसे मेरी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के लिए थी. इसके लिए लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. वहीं क्रिटिक्स को भी फिल्म ने बहुत लुभाया है. रितिक ने बात करते हुए कहा कि,” जब फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर मीटू मूवमेंट के दौरान सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगा था औऱ आनंद कुमार के खिलाफ भी कुछ आईआईटी छात्रों ने आरोप लगाए थे तो इस वजह से हमें फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी थी, इसकी वजह से मैं बहुत दुखी हो गया था. ये हमारे लिए बहुत मुश्किल फैसला था जो कि हमें फिल्म के लिए लेना पड़ा. चाहे वो ‘मी टू’ कैंपेन की वजह से फिल्म रोकना हो या फिर रिलीज को आगे बढ़ाना हो, लेकिन जो फैसले लिए गए, सब सही थे. आखिर अंत भला तो सब भला.”
आपको बता दें कि सुपर 30 बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आनंद कुमार अपना कोचिंग सेंटर खोलते हैं और ग़रीब बच्चों को फ्री शिक्षा देते हैं, लेकिन इन सब के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है.
आपको याद दिला दें कि पिछले कुछ साल रितिक रोशन के लिए कुछ खास अच्छे नहीं रहे. उनकी आखिरी हिट फिल्म काबिल थी जो 2017 में रिलीज हुई थी. वहीं रितिक की बिग बजट फिल्म मोहन जोदाड़ो बाक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. रितिक की आगामी फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ है, जो एक एक्शन फिल्म है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र लॉन्च हुआ था, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थे. टीज़र में रितिक अपने एक्शन से टाइगर श्रॉफ को कड़ी टक्कर दे रहे थे.
ये भी पढ़ेंः सलमान खान ने पोस्ट किया मां के साथ डांस क्यूट वीडियो (Salman Khan Shares New Video With His Mother)
हर किसी की लाइफ में उसके गुरु और टीचर का सबसे अहम योगदान होता है…
खूबसूरती और फिटनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने वाली मशहूर टीवी…
गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…
छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…
विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…
अनन्या पांडे की फिल्म कॉल मी बे की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना…