- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सलमान खान ने पोस्ट किया मां के स...
Home » सलमान खान ने पोस्ट किया मां...
सलमान खान ने पोस्ट किया मां के साथ डांस क्यूट वीडियो (Salman Khan Shares New Video With His Mother)

सलमान खान (Salman Khan) कंप्लीट फैमिली मैन हैं. वे इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए कोई न कोई नया वीडियो अपलोड करते हैं. सल्लू ने भले ही शादी नहीं की है, लेकिन अपने परिवार के साथ उनकी क्लोज बॉन्डिंग है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बहन और भाई के बच्चों के साथ वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. जो उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है. अब भाईजान ने एक बेहद ही क्यूट वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे अपनी मां के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. सल्लू भाई ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मां कह रही हैं कि बंद करो ये नाच-गाना. सलमान मां के साथ पूरी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं और मां को डांस मूव्स सिखा रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो…
View this post on InstagramMom is saying band karo yeh naach ganna..
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
इसके पहले सलमान ने एक फनी वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरी मामी अब पराई हो गई। आग वह कहते हैं जब से उनका नाम बदला है वह पराई हो गईं हैं. सलमान कहते हैं जब इसका नाम बदला उसका दिमाग खराब हो गया है और प्राइस भी बढ़ गई है. वीडियो के अंत में जब आपको सलमान अपनी ‘मामी’ से मिलवाएंगे और वह एक सब्जी है.
View this post on InstagramMeri mami parayi ho gayi, she has lost the plot or is it just me..
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
काम की बात करें तो सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन का किरदार निभा रहे हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा लहराया है. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में थीं. वहीं तबू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ को भी दर्शकों ने पसंद किया. सोशल मीडिया पर सलमान खान काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. ऐसे में सलमान खान ने फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘सस्ती कॉपी’ कहे जाने पर तापसी ने कंगना व रंगोली को दिया करारा जवाब (Taapsee Pannu Reacts On Sasti Copy Remark)