बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट और हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भले ही बहुत ज्यादा फिल्में ना करते हों, लेकिन उनकी फिल्में जब कभी भी रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा जाती है. ऋतिक की उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक है ‘सुपर 30.’ एक शिक्षक की रियल स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म को भला कौन भूल सकता है. फिल्म ‘सुपर 30’ के 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में ऋतिक के फैंस उनको मुबारकबाद देने में लगे हैं.
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि फिल्म ‘सुपर 30’ के शूटिंग के दिनों का है. वीडियो में ऋतिक अपनी वैनिटी में हैं और अपनी फिल्म ‘कोई मिल गया’ का हिट गाना ‘जादू’ गा रहे हैं. इस वीडियो में दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक इस गाने को बड़े ही मज़ेदार ढंग से बिहारी भाषा में भी गाते हैं. देखें वीडियो. ये भी पढ़ें : सलमान, शाहरुख और आमिर को पीछे छोड़, नंबर वन बना ये सुपरस्टार, सामने आई मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट (This Superstar Became Number One, Leaving Behind Salman, Shahrukh And Aamir, The List Of Most Popular Stars Came Out)
क्यों, है ना काफी मज़ेदार? ऋतिक का ये वीडियो आपको बार – बार देखने का मन करेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो शूटिंग के लिए तैयार हैं और इसलिए वो पूरी तरह से बिहारी रंग में ढले हुए हैं. उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें : प्रियंका – निक के रिलेशन को लेकर KRK ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, कि हर मीडिया यूजर्स लगा रहा है उनकी जमकर क्लास (KRK Made Such A Prediction Regarding Priyanka – Nick’s Relationship, That Every Media User Is Putting Their Class Fiercely)
जानकारी हो कि फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नज़र आई थीं. फिल्म में मृणाल के किरदार और उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. ये भी पढ़ें : भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ जानें क्या होती है एरियल एक्शन (Hritik Roshan And Deepika Padukone’s ‘Fighter’ Will Be India’s First Aerial Action Film. Know What Is Aerial Action)
फिलहाल ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका वर्क शेड्यूल फिल्म ‘कृष 4’ और भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी टाइट है. बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नज़र आने वाली हैं. चुकी भारत में बनने वाली इस तरह की ये पहली फिल्म होने वाली है और उसमें भी ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी ज़्यादा बढ़ गई है.
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. खैर आप हमें कमेंट कर ये जरुर बताएं कि ऋतिक के इस वायरल वीडियो में एक्टर का ये खास बिहारी अंदाज़ आपको कैसा लगा.
अत्यंत प्रतिष्ठेच्या अशा बर्लिन फिल्म फेस्टिव्हलमध्ये ज्याचा वर्ल्ड प्रीमियर दिमाखात पार पडला तो, छत्रपाल निनावे…
रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांची छोटी मुलगी राहा कपूर ही त्या प्रसिद्ध स्टार किड्सपैकी…
फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली…
ज़िंदगी में हर कोई कभी-न-कभी इस दौर से गुज़रता है, जब ’कोई’ हमें बहुत अच्छा…
टीव्ही अभिनेत्री हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कॅन्सरवर उपचार घेत आहे. एवढ्या वेदना आणि त्रासातून…
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नन्ही लाड़ली राहा कपूर (Raha…