Categories: FILMEntertainment

बिहारी भाषा में ‘कोई मिल गया’ का ये गाना गाकर छा गए ऋतिक रोशन, खुद शेयर किया ये मजे़दार वीडियो (Hritik Roshan Stunned By Singing This Song Of ‘Koi Mil Gaya’ In Bihari Language, Himself Shared This Funny Video)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट और हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भले ही बहुत ज्यादा फिल्में ना करते हों, लेकिन उनकी फिल्में जब कभी भी रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा जाती है. ऋतिक की उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक है ‘सुपर 30.’ एक शिक्षक की रियल स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म को भला कौन भूल सकता है. फिल्म ‘सुपर 30’ के 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में ऋतिक के फैंस उनको मुबारकबाद देने में लगे हैं. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि फिल्म ‘सुपर 30’ के शूटिंग के दिनों का है. वीडियो में ऋतिक अपनी वैनिटी में हैं और अपनी फिल्म ‘कोई मिल गया’ का हिट गाना ‘जादू’ गा रहे हैं. इस वीडियो में दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक इस गाने को बड़े ही मज़ेदार ढंग से बिहारी भाषा में भी गाते हैं. देखें वीडियो. ये भी पढ़ें : सलमान, शाहरुख और आमिर को पीछे छोड़, नंबर वन बना ये सुपरस्टार, सामने आई मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट (This Superstar Became Number One, Leaving Behind Salman, Shahrukh And Aamir, The List Of Most Popular Stars Came Out)

क्यों, है ना काफी मज़ेदार? ऋतिक का ये वीडियो आपको बार – बार देखने का मन करेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो शूटिंग के लिए तैयार हैं और इसलिए वो पूरी तरह से बिहारी रंग में ढले हुए हैं. उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें : प्रियंका – निक के रिलेशन को लेकर KRK ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, कि हर मीडिया यूजर्स लगा रहा है उनकी जमकर क्लास (KRK Made Such A Prediction Regarding Priyanka – Nick’s Relationship, That Every Media User Is Putting Their Class Fiercely)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नज़र आई थीं.  फिल्म में मृणाल के किरदार और उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. ये भी पढ़ें : भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ जानें क्या होती है एरियल एक्शन (Hritik Roshan And Deepika Padukone’s ‘Fighter’ Will Be India’s First Aerial Action Film. Know What Is Aerial Action)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिलहाल ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका वर्क शेड्यूल फिल्म ‘कृष 4’ और भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी टाइट है. बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नज़र आने वाली हैं. चुकी भारत में बनने वाली इस तरह की ये पहली फिल्म होने वाली है और उसमें भी ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी ज़्यादा बढ़ गई है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. खैर आप हमें कमेंट कर ये जरुर बताएं कि ऋतिक के इस वायरल वीडियो में एक्टर का ये खास बिहारी अंदाज़ आपको कैसा लगा.

Meri Saheli Team

Recent Posts

बर्लिन इंटरनॅशनल फेस्टिव्हलमध्ये प्रिमियर झालेला ‘घात’ हा मराठी चित्रपट आता प्रदर्शनाच्या मार्गावर (Marathi Movie “Ghaat” is Slated For Release: It Was Premiered In Berlin International Film Festival)

अत्यंत प्रतिष्ठेच्या अशा बर्लिन फिल्म फेस्टिव्हलमध्ये ज्याचा वर्ल्ड प्रीमियर दिमाखात पार पडला तो, छत्रपाल निनावे…

September 16, 2024

एअरपोर्टवर आजीला पाहताच खुश झाली राहा, आईच्या कडेवर बसून टाळ्या वाजूवन दिलं स्मित हास्य (Seeing Grandmother Neetu Kapoor at Airport, Little Raha Started Clapping with Joy)

रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांची छोटी मुलगी राहा कपूर ही त्या प्रसिद्ध स्टार किड्सपैकी…

September 16, 2024

पहचानें एकतरफ़ा प्यार के सिग्नल्स (Recognize The Signals Of One-Sided Love)

ज़िंदगी में हर कोई कभी-न-कभी इस दौर से गुज़रता है, जब ’कोई’ हमें बहुत अच्छा…

September 16, 2024

कॅन्सर ट्रिटमेंटच्या दरम्यान हिना खानने केलं ब्रायडल लूकमध्ये रॅम्प वॉक, चाहते करतायत कौतुक (Hina Khan Stuns In A Bridal Look As She Walks The Ramp Amid Breast Cancer Treatment)

टीव्ही अभिनेत्री हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कॅन्सरवर उपचार घेत आहे. एवढ्या वेदना आणि त्रासातून…

September 16, 2024
© Merisaheli