Categories: FILMEntertainment

बिहारी भाषा में ‘कोई मिल गया’ का ये गाना गाकर छा गए ऋतिक रोशन, खुद शेयर किया ये मजे़दार वीडियो (Hritik Roshan Stunned By Singing This Song Of ‘Koi Mil Gaya’ In Bihari Language, Himself Shared This Funny Video)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट और हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भले ही बहुत ज्यादा फिल्में ना करते हों, लेकिन उनकी फिल्में जब कभी भी रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा जाती है. ऋतिक की उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक है ‘सुपर 30.’ एक शिक्षक की रियल स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म को भला कौन भूल सकता है. फिल्म ‘सुपर 30’ के 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में ऋतिक के फैंस उनको मुबारकबाद देने में लगे हैं. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि फिल्म ‘सुपर 30’ के शूटिंग के दिनों का है. वीडियो में ऋतिक अपनी वैनिटी में हैं और अपनी फिल्म ‘कोई मिल गया’ का हिट गाना ‘जादू’ गा रहे हैं. इस वीडियो में दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक इस गाने को बड़े ही मज़ेदार ढंग से बिहारी भाषा में भी गाते हैं. देखें वीडियो. ये भी पढ़ें : सलमान, शाहरुख और आमिर को पीछे छोड़, नंबर वन बना ये सुपरस्टार, सामने आई मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट (This Superstar Became Number One, Leaving Behind Salman, Shahrukh And Aamir, The List Of Most Popular Stars Came Out)

क्यों, है ना काफी मज़ेदार? ऋतिक का ये वीडियो आपको बार – बार देखने का मन करेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो शूटिंग के लिए तैयार हैं और इसलिए वो पूरी तरह से बिहारी रंग में ढले हुए हैं. उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें : प्रियंका – निक के रिलेशन को लेकर KRK ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, कि हर मीडिया यूजर्स लगा रहा है उनकी जमकर क्लास (KRK Made Such A Prediction Regarding Priyanka – Nick’s Relationship, That Every Media User Is Putting Their Class Fiercely)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नज़र आई थीं.  फिल्म में मृणाल के किरदार और उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. ये भी पढ़ें : भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ जानें क्या होती है एरियल एक्शन (Hritik Roshan And Deepika Padukone’s ‘Fighter’ Will Be India’s First Aerial Action Film. Know What Is Aerial Action)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिलहाल ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका वर्क शेड्यूल फिल्म ‘कृष 4’ और भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी टाइट है. बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नज़र आने वाली हैं. चुकी भारत में बनने वाली इस तरह की ये पहली फिल्म होने वाली है और उसमें भी ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी ज़्यादा बढ़ गई है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. खैर आप हमें कमेंट कर ये जरुर बताएं कि ऋतिक के इस वायरल वीडियो में एक्टर का ये खास बिहारी अंदाज़ आपको कैसा लगा.

Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सैम बहादुर- फिल्ड मार्शल की बहादुरी पर विक्की कौशल की लाजवाब अदाकारी (Movie Review- Sam Bahadur)

मेघना गुलज़ार की निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर ने हर किसी का दिल जीता…

December 1, 2023

रुबीनाने केली बाळाच्या आगमनाची जय्यत तयारी, जुळ्या मुलांसाठी सजली रुम (Mom to be Rubina Dilaik shares her babies room, Actress is super excited to welcome her twins)

लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री आणि बिग बॉस 14 ची विजेती रुबिना दिलैक सध्या तिच्या प्रेग्नेंसीमुळे सतत…

December 1, 2023

लाइफस्टाइल को बनाएं बेहतर इन हेल्दी हैबिट्स से (Make Our Lifestyle Better With These Healthy Habits)

मॉडर्न लाइफस्टाइल, रोज़ाना की भागदौड़, सब कुछ जल्दी पा लेने की चाह ने हमें सुविधाएं,…

November 30, 2023
© Merisaheli