Categories: FILMEntertainment

ऋतिक रोशन का नया फोटो शूट हो रहा है जमकर वायरल, फराह खान ने कहा ‘ग्रीक गॉड’ (Hritik Roshan’s New Photo Shoot Is Going Fiercely Viral, Farah Khan Said ‘Greek God’)

अपने फैंस के लिए ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की ओर से एक सरप्राइज आया है, जिससे उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसने देखते ही देखते अपलोडिंग साइट पर तहलका मचा दिया है. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल बॉलीवुड के सबसे कूल एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. ये भी पढ़ें : KRK ने तापसी पन्नू को कहा सी ग्रेड एक्ट्रेस, वो नहीं करना चाहते हैं तापसी के फिल्म की रिव्यू ? (KRK Called Taapsee Pannu A C Grade Actress, He Doesn’t want To Review Taapsee’s Film?)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर काबिले तारीफ है. इस तस्वीर में वो अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. चेहरे पर सुकून का एहसास दिलाते इस तस्वीर में वो शर्टलेस हैं. ये भी पढ़ें : पहली बार ‘भाग डीके बोस’ गाना सुनकर आमिर खान की बढ़ गई थी टेंशन, डारेक्टर से कहा ‘तुम मेरा करियर बर्बाद कर दोगे’ (Aamir Khan Got Tensed After Hearing The Song ‘Bhaag Dickey Bose’ For The First Time, Told The Director ‘You Will Ruin My Career’)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक के इस फोटो पर कुणाल कपूर और फराह खान समेत अनेकों सेलेब ने कमेंट किया है. एक्टर के इस शानदार फोटो पर कमेंट करते हुए फराह खान ने लिखा कि “कोई अचंभा नहीं कि लोग आपको ग्रीक गॉड कहते हैं.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

ऋतिक के इस तस्वीर को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं व भर-भर के कमेंट करने में लगे हुए हैं. जानकारी हो कि कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपने ऐड शूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था. उसमें वो अपने एब्स और बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखे थे. ऋतिक के उस वीडियो पर वीर दास, ईशा गुप्ता, अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब ने काफी कमेंट किया था। सोशल मीडिया पर वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step.)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ के अपोज़िट फिल्म वॉर में पिछली बार वो नज़र आए थे. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. इसके अलावा ‘क्रिस’ के नए पोर्ट को लेकर भी वो चर्चा में हैं. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025
© Merisaheli