Categories: FILMEntertainment

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अब हुमा कुरैशी भी आगे आईं, दिल्ली में बनवाएंगी 100 बेड का कोविड सेंटर (Huma Qureshi Pledges To Build Hospital Facility With 100 Beds to Fight Covid)

देश में कोरोना की बिगड़ती हालत के बीच एक अच्छी खबर ये है कि लोग मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं और जिनसे जो बन पड़ रहा है, कर रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, बॉलीवुड एक्टर्स, टीवी जगत से जुड़े लोग सभी अपने- अपने स्तर पर अलग- अलग तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

अभी कल ही टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने 1000 बेड वाले एक हॉस्पिटल की शुरुआत की और अब  बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी कोरोना महामारी के बीच मदद का हाथ बढ़ाया है और दिल्ली में 100 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाने की मुहिम शुरू की है. इसमें हुमा सेव द चिल्ड्रेन एनजीओ की मदद ले रही हैं.

हुमा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि हम दिल्ली में 100 बेड की कोविड 19 फैसिलिटी बनाएंगे. इस फैसिलिटी में अनुभवी मेडिकल प्रोफेशनल्स, दवाइयां उपलब्ध होने के साथ-साथ इसका अपना ऑक्सीजन प्लांट भी होगा. हुमा ने इसके लिए एक फंड रेजिंग कैम्पेन भी शुरू किया है. इस मुहीम में हुमा को हॉलीवुड डायरेक्टर जैक स्नायडर का भी साथ मिला है.

जैक स्नायडर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हुमा की इस पोस्ट को शेयर करके इस मुहिम से जुड़ने का वादा किया है और लोगों से भी डोनेट करने की अपील की है। जैक ने ट्वीट किया, ‘मैंने दिल्ली में पैनडेमिक से लड़ने में मदद के लिए सेव द चिल्ड्रन से हाथ मिलाया है, जो दिल्ली में 100 बेड और ऑक्सीजन प्लांट वाले टेम्पररी हॉस्पिटल फैसिलिटी बनाने पर काम कर रही है.’ जैक ने सभी से सपोर्ट करने की अपील भी की है.

एक्ट्रेस ने बताया कि इस मुहिम का लक्ष्य पैंडेमिक से प्रभावित 1 मिलियन बच्चों और उनकी फैमिली तक मदद पहुंचाने का है. हॉस्पिटल में 100 बेड्स के साथ एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है. इस कैंपेन को ब्रीद ऑफ लाइफ नाम दिया गया है.

हुमा के इस सराहनीय कदम की न सिर्फ लोग तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनकी इस अपील पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और उनकी मुहिम में लोग कॉन्ट्रिब्यूट भी कर रहे हैं.




Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli