Entertainment

‘ये जो औलाद होती है, ये अल्लाह की अमानत होती है, एक नई जान की ज़िम्मेदारी है, खुश हूं, एक्साइटेड हूं, पर डरी हुई भी हूं…’ बोलीं सना खान, जल्द होनेवाली है डिलीवरी… (‘I Am  Happy, I Am Excited, I Am Scared..’ Says Sana Khan As She Talks About Her Pregnancy Journey)

सना खान ने काफ़ी पहले ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर धर्म का मार्ग अपना लिया था. इंडस्ट्री छोड़ने के कुछ ही समय बाद उन्होंने मुफ्ती अनस से निकाह कर सबको चौंका दिया था और अब सना जल्द ही बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

सना ने मीडिया पोर्टल विरल भइयानी से बातचीत में अपनी भावनाओं का इज़हार किया. सना बोलीं- एक नई जान की ज़िम्मेदारी है. ये जो औलाद होती है न, ये अल्लाह की अमानत होती है. इसका ध्यान रखना होता है. इसलिए मैं कोशिश करती हूं हर वो चीज़ करने की जो बेबी के लिए हेल्दी हो. अब मैं प्रेगनेंसी के आख़िरी स्टेज पर हूं बेबी के आने के आख़िरी दिन हैं तो हां मैं खुश हूं, एक्साइटेड हूं, डरी हुई हूं. ये तमाम इमोशंस हैं जो हर नई मां के होते हैं जब वो पहली बार बेबी को जन्म देने जा रही होती हैं. अपने बेबी को देखने के लिए अब और इंतज़ार नहीं हो रहा, इंशाअल्लाह, देखते हैं.

बच्चे के नाम को लेकर भी सना ने खुलासा किया कि नाम सोच रखा है, लड़के के लिए भी और लड़की के लिए भी. अल्लाह जो नवाज़ेगा उसके बाद देखेंगे क्या रखाना है, अभी नहीं बताऊंगी.

बात सना की करें तो वो बिग बॉस सीज़न 6 में आ चुकी हैं. फ़िल्में, टीवी कमर्शियल्स में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही वो अध्यात्म की ओर प्रभावित हो गई और उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

Geeta Sharma

Recent Posts

मालिकांमध्येही दिसणार गणेशोत्सवाची धूम, दणक्यात होणार बाप्पाचं स्वागत ( Ganpati Special Episode In Marathi Tv Serial)

गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…

September 5, 2024

पेशव्यांच्या दरबारातील व्यंकटध्वरी नरसिंह शास्त्री यांच्या भूमिकेत गश्मीर महाजनी : ‘फुलवंती’ या ऐतिहासिक चित्रपटातील महत्त्वाची व्यक्तिरेखा (Actor Gashmir Mahajani Plays The Role Of A Powerful Shastri From Peshwa’s Ministry)

छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात  एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…

September 5, 2024

अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली कशी घेतायत वामिका व अकायची काळजी, अभिनेत्रीनेच केलं शेअर(Anushka Sharma says she and Virat Kohli cook for Vamika and Akaay, Actress gives Parenting tips)

विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…

September 5, 2024
© Merisaheli