Entertainment

‘मैं मुस्लिम हूं, हाथ जोड़ने की आदत नहीं थी मुझे’ आमिर खान ने बयां किया सच, बोले- पंजाब ने सिखाया नमस्ते की ताकत, अब हमेशा करते हैं हाथ जोड़कर नमस्ते (I belong to Muslim family, I am not used to folding hands, Aamir Khan recalls learning the power of folded hands, Says – Understood power of Namaste while shooting in Punjab)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपने एक्टिंग के साथ ही अपने बिहेवियर से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. बेहद सादगी से वो जिस तरह दिल की बात कह देते हैं, वो लोगों को खूब पसंद आती है. हाल ही में कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) पर पहुंचे आमिर ने बताया कि मुस्लिम होते हुए उन्हे नमस्ते की ताकत का पता तब चला जब वो पंजाब में शूटिंग कर रहे थे.

आमिर हाल (Aamir Khan) ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द ग्रेट कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के हालिया एपिसोड में बतौर गेस्ट आए थे, जहां उन्होंने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो मुस्लिम होते हुए भी हमेशा हाथ जोड़कर सबसे क्यों मिलते हैं. आमिर का ये खुलासा अब लोगों का दिल जीत रहा है. 

आमिर ने कहा, “एक कहानी है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. पंजाब में मैंने ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) की शूटिंग की थी, और मुझे वहां बहुत अच्छा लगा. पंजाब के लोग बहुत मोहब्बती होते हैं. वहां के लोग, पंजाब के संस्कृति प्यार से भरी है. जब हम ‘दंगल’ (Dangal) की शूटिंग के लिए गए तो हम एक छोटे से गांव में शूटिंग कर रहे थे.”

आमिर (Aamir Khan) ने आगे बताया, “हम लोग करीबन दो-ढाई महीने उसी घर में, उसी लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे. कपिल जी, आप यकीन नहीं करेंगे. मैं सुबह छह बजे पहुंचता था, कभी पांच बजे पहुंचता था. सात बजे की शिफ्ट होती थी. सुबह-सुबह पांच बजे पंजाब के गांव में मेरी गाड़ी एंटर होती थी और उस गांव के हर घर के बाहर, उस घर के लोग हाथ जोड़कर सत श्री अकाल कहकर मेरा स्वागत करने के लिए खड़े रहते थे. उन्होंने मुझे कभी डिस्टर्ब नहीं किया, कभी मेरी गाड़ी नहीं रोकी. बस हाथ जोड़कर मेरा स्वागत करते थे. छह बजे पैकअप के बाद जब मैं  लौटता, तब हर आदमी अपने घर के बाहर होता था और ‘गुड नाइट’ बोलता था. ये सब ढाई महीने हुआ.”

आमिर ने कहा, “मैं मुसलमान फैमिली से हूं. तो मेरी आदत नहीं है हाथ जोड़ने की. मेरी आदत है हाथ ऊपर करने की, सिर झुकाने की. जब मैं पंजाब गया तो ढाई महीने वहां बिताने के बाद मुझे हाथ जोड़ने की ताकत का एहसास हुआ. यह एक अमेजिंग फीलिंग है. पंजाब में लोग हर किसी की इज्जत करते हैं.”  

आमिर खान की ये वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक और जहां फैंस उनके इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनका कहना है, आमिर इतने सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, फिर उन्हें नमस्ते के बारे में अब कैसे पता चला.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

त्या पहिल्या भेटीत… (Short Story: Tya Pahilya Bhetit)

मनोहर मंडवालेकुणाच्या तरी धक्क्यानं अभय भानावर आला. एवढ्या गर्दीतही त्याच्या डोळ्यांसमोरील त्या अनामिकेची धुंदी काही…

April 29, 2024

शिल्पा शेट्टीने मुलांसह घेतले मंगलोरच्या देवीचे दर्शन, शेअर केला व्हिडिओ आणि फोटो (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids)

बॉलीवूड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तिचा पारंपारिक परफॉर्मन्स पाहण्यासाठी तिची दोन मुले विवान- समिक्षा आणि तिची…

April 29, 2024

लघुकथा- डेड (Short Story- Dead)

जब से बाबूजी यहां आए थे, तब से परिवार में असंतोष व्याप्त था, कभी उनकी डकार…

April 29, 2024

मंगलौर में शिल्पा शेट्टी ने बच्चों के साथ देखा ‘देवा कोला’ शेयर किया वीडियो, बोली- वापस अपनी जड़ों की तरफ (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids, Says- Back To My Roots)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने होम टाउन मंगलौर में अपने दोनों बच्चों विवान- समीक्षा और…

April 29, 2024

आमिरने वयाच्या ४४व्या वर्षी साकारला १८ वर्षांचा रँचो, लोक हसतील अशी होती भिती (Aamir Khan Almost Refused Rajkumar Hirani’s 3 Idiots At Age 44 But Ended Up Doing It Because…)

आमिर खानने थ्री इडियट्‌स या चित्रपटामध्ये १८ वर्षाच्या कॉलेज तरुणाची रँचोची भूमिका साकारली होती. ही…

April 29, 2024

रामायणापूर्वी बी ग्रेड सिनेमात काम करत होत्या दीपिका चिखलिया, प्रेक्षकांमध्ये उमटलेले नाराजीचे सूर (Deepika Chikhalia Act In B grade Movie )

दीपिका चिखलियाचा जन्म २९ एप्रिल १९६५ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीची कारकीर्द खूपच अनोखी ठरली आहे,…

April 29, 2024
© Merisaheli