Entertainment

फिल्में नहीं चलतीं तो बाथरूम में फूट फूटकर रोते हैं शाहरुख खान, खुद किया खुलासा, बोले: ‘… फिर खुद से कहता हूं, चुप हो जाओ, उठो और आगे बढ़ो’ (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure: I say to myself- Shut up, now get up and get on)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो हर एक्टर का सपना होता है. किंग खान की मुस्कुराहट, उनके गालों की डिंपल, चेहरे का रोमांस उनके फैंस दीवाना बना देता है. किंग खान की फिल्में सक्सेस की गारंटी होती हैं, लेकिन उनकी कुछ फिल्मों असफलता भी देखनी पड़ी. फिल्मों की हाल ही में शाहरुख खान ने खुलासा किया कि उनकी फिल्मों की असफलता उन पर क्या असर डालती है. 

शाहरुख खान हाल ही में दुबई के ग्लोबल फ्रेट समिट में शामिल हुए थे, जहां अपनी बात रखते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्मों की असफलता (Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure) उन्हें दुखी करती है, लेकिन वे अपनी निराशा किसी को नहीं दिखाते. किंग खान ने कहा, “जब आप असफल होते हैं तो आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि आपका काम या प्रोडक्ट खराब था. हो सकता है आप उस इको सिस्टम को ठीक से समझ नहीं पाए हों, जिसमें आप काम कर रहे थे.” 

किंग खान (King Khan) ने आगे कहा, “आपको ये समझना होगा कि लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं. अगर मैं अपने काम से लोगों के इमोशन को नहीं जगा सका, तो मेरा प्रोडक्ट नहीं चलेगा, चाहे वो कितना भी अच्छा हो. मुझे निराश होना या बेबस महसूस करना बिल्कुल भी पसंद नहीं, लेकिन असफल होने पर मैं बाथरूम में फूट फूटकर रोता (why Shah Rukh Khan cries) हूं, हालांकि ये किसी को मैं दिखाता नहीं. आपको ये समझना चाहिए कि अगर आपकी फिल्म नहीं चली है, तो इसके पीछे कोई साजिश नहीं होती. आपको एक्सेप्ट करना होगा कि आपने उसे बेस्ट नहीं बनाया. आपको आगे बढ़ना होगा, जैसा मैं करता हूं निराशा के पलों में, खुद से कहता हूं, चुप हो जाओ, उठो और आगे बढ़ो. अगर आप एक ब्रांड बनना चाहते हैं तो उम्मीदों का बोझ आपके कंधों पर होना चाहिए. रात-दिन काम करो, सोओ मत, फिर सुबह-सुबह डीपी वर्ल्ड में आ जाओ. मैंने आज बहुत मेहनत की.”

किंग खान ने अपने बच्चों आर्यन खान (Aryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) के बारे में बात करते हुए युवा पीढ़ी के लिए भी काफी इंस्पिरेशनल बातें की. इवेंट के दौरान किंग खान ने अपना सिग्नेचर पोज दिया और वहां मौजूद सभी लोगों को थैंक यू भी कहा. शाहरुख का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर एक बार फिर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli