Entertainment

‘मैंने कभी को-स्टार को डेट नहीं किया…’ उम्र में 10 साल बड़ी श्वेता तिवारी के साथ रिलेशनशिप को लेकर बोले फहमान खान (‘I Have Never Dated a Co-star…’ Fahmaan Khan Said About His Relationship With Shweta Tiwari, 10 Years Older Than Him)

टीवी की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. दो बच्चो की मां और तलाकशुदा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस का नाम उनसे 10 साल छोटे एक्टर फहमान खान (Fahmaan Khan) के साथ जोड़ा जा रहा है और अब श्वेता तिवारी के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर फहमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने श्वेता तिवारी के साथ रिलेशनशिप की खबरों के लेकर कहा है कि उन्होंने कभी अपने को-स्टार को डेट नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने इन खबरों को बकवास बताया है.

टीवी के चर्चित शो ‘इमली’ से शोहरत हासिल करने वाले फहमान खान ने ‘क्या कसूर है अमला का’ में सपोर्टिंग किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘अपना टाइम भी आएगा’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: बेटे रेयांश के साथ थाईलैंड वेकेशन पर निकली श्वेता तिवारी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, प्रिंटेड ड्रेस में बेहद गॉर्जियस नजर आई एक्ट्रेस (Shweta Tiwari Shares Fun Glimpses From Her Thailand Vacation With Son Reyansh, Looks Gorgeous In Printed Dress)

बेशक, सुबुंल तौकीर खान के साथ भी फहमान का नाम जुड़ चुका है, लेकिन ‘मेरे डैड की दुल्हन’ की को-स्टार श्वेता तिवारी के साथ भी रिलेशनशिप की खबरों को लेकर वो चर्चा में रहे हैं. खुद से 10 साल बड़ी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने कभी किसी को-स्टार को डेट नहीं किया.

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरे हर शो में अफवाह उड़ती है यार. मैं तो श्वेता तिवारी को गुरु जी कहकर बुलाता था और वो मुझे सखी कहती थीं, क्योंकि मैं उस वक्त शो में उनका विश्वासपात्र था. वो जो भी महसूस करती थीं, उसके बारे में मुझसे दिल खोलकर बात करती थीं. बेशक हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता था, लेकिन अफेयर की खबरें एकदम बकवास है.

बता दें कि जब श्वेता तिवारी ‘मेरे डैड की दुल्हन’ सीरियल कर रही थीं, तब वो तलाक के बुरे दौर से गुजर रही थीं. उसी दौरान उनका नाम फहमान खान के साथ जुड़ने लगा. इस बारे में जब पूछा गया कि क्या उस दौरान श्वेता तिवारी के साथ उनके तलाक की वजह से वो अपने रिलेशनशिप को छुपाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हम किस तरह से जुड़े हुए थे, अगर हमारे बीच छुपाने को कुछ होता तो दिक्कत हो जाती.

उन्होंने कहा कि अगर आप सच में किसी रिश्ते में होते हैं और लोग नोटिस करते हैं तो आप थोड़ा सचेत हो जाते हैं कि कहीं लोगों को पता न चल जाए, लेकिन अगर कुछ नहीं है तो आपको सचेत होने या किसी बात को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, श्वेता तिवारी संग अफेयर की खबरों को हवा उस वक्त मिली, जब फहमान खान लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस से मिलने उनके घर गए थे. यह भी पढ़ें: ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में एकदम फ्रेश और कूल लगीं श्वेता तिवारी, कभी साड़ी, कभी सूट, तो कभी वेस्टर्न… हर लुक में फैन्स का दिल जीत लेती हैं एक्ट्रेस… (Shweta Tiwari Looks Fresh And Cool In A Blue Off Shoulder Dress, See Pictures)

फहमान ने आगे बताया कि उन्होंने आज तक अपनी किसी भी को-स्टार को डेट नहीं किया है. इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्टर ने कहा कि मेरी पर्सनल लाइफ बहुत अलग है, मेरा मानना है कि मैं जहां काम कर रहा हूं, मैं पूरे फोकस के साथ अपने काम को करना पसंद करूंगा. मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप वहां रिश्ता बनाते हैं तो आखिरकार यह आपके काम को प्रभावित करेगा, इसलिए मैंने कभी अपने को-स्टार को डेट नहीं किया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli