Entertainment

‘अपने स्कूल को मैंने जलते हुए देखा है, सड़क पर अचानक गोलीबारी के बीच यह भी पता नहीं होता था कि घर वापसी कैसे होगी’, कश्मीर में दहशत भरे बचपन को याद कर बोले मोहित रैना… (‘I Remember Everything- Like Watching My School Burn…Witnessing Firing’, Mohit Raina Recalls His Childhood In Kashmir)

मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता. देवों के देव महादेव से पॉप्युलर हुए एक्टर आज बड़े पर्दे पर भी अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी ऑफिसर के रोल ने उन्हें और पॉप्युलर कर दिया. हाल ही में मोहित ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ा चौंकानेवाला खुलासा किया.

दरअसल मोहित कश्मीर के हैं और आठ-नौ साल की उम्र तक वहीं पले-बढ़े हैं. रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने होमटाउन की याद आती है, तो उन्होंने बताया कि वहां की यादें अमिट हैं लेकिन उन्हें उस जगह की याद नहीं आती, जहां हरपल जान जाने का ख़तरा बना रहता था.

मोहित ने कहा कि आठ-नौ साल तक मैं वहीं रहा और मैंने अपनी आंखों से अपने स्कूल को जलते हुए देखा. ये बेहद निजी चीज़ें हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई इन्हें समझ सकता है. ये वो समय था जब कश्मीर में समस्याओं का दौर शुरू हो चुका था. उस वक्त सुबह स्कूल जाते वक्त इस बात से भी हम अनजान रहते थे कि अचानक होती गोली-बारी के बीच आप घर कैसे वापस आओगे.

मोहित ने एक घटना का ज़िक्र किया जिसे वो आजतक नहीं भूले. एक्टर ने कहा मैं महज़ आठ साल का था और वो सिचुएशन ऐसी थी कि जान भी जा सकती थी. सोचो एक आठ साल का बच्चा जो अपने माता-पिता में से एक के साथ सड़क के एक किनार पर और दूसरी तरफ़ आपके भाई-बहन खड़े हैं, इन सबके बीच में गोलीबारी हो रही है… ये देखने के। बाद आप समझते हैं कि आपने जीवन में बहुत कुछ देखा है.

मोहित ने आगे कहा कि मैंने बचपन से गोलीबारी और सेना देखी है. सेना के जवान उस वक़्त मेरे लिए सुपर हीरो थे, यही वजह है कि मुझे सेना और उस वर्दी से इतना लगाव है और इसी कारण मैं ऐसे किसी भी रोल का मौक़ा हाथ से नहीं जाने देता जिसमें मुझे सैनिक की भूमिका निभानी हो.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- स्पर्श… (Short Story- Sparsh…)

विनीता राहुरीकर “मैं भी यही सोच रही हूं… क्या हम सचमुच में अपने बच्चे से…

April 30, 2024

‘कर्मवीरायण’ शिक्षणासाठी धडपडणाऱ्या एका ऋषीतुल्य व्यक्तिमत्त्वाचा जीवनपट ( Karmavirayan Movie Release Date Disclose )

महाराष्ट्राच्या खेडोपाडी शिक्षणाचा प्रसार करणाऱ्या, रयत शिक्षण संस्थेच्या माध्यमातून गरीब, गरजू, कष्टकऱ्यांच्या मुलांना शिक्षणाच्या प्रवाहात…

April 30, 2024

ऋषी कपूर यांच्या पूण्यतिथी निमित्त नीतू कपूर आणि मुलगी रिद्धीमाने शेअर केली भावूक पोस्ट (Neetu Kapoor Gets Emotional On Rishi Kapoor’s Death Anniversary, also Daughter Riddhima Remembers Late Actor)

ऋषी कपूर यांची चौथी पुण्यतिथी आहे. चार वर्षांपूर्वी आजच्याच दिवशी ऋषी कपूर यांनी या जगाचा…

April 30, 2024

इरफान खानच्या लेकाचा दिलदारपणा, गरजू व्यक्तीला ५० हजारांची मदत, पण आपलं नाव न सांगण्याची अट (Irrfan Son Babil Khan Donated 50 Thousand Rupees To Person )

दिवंगत अभिनेता इरफानचा मुलगा बाबिल खान हा एक चांगला मनाचा माणूस आहे. मुंबईपासून १०० किमी…

April 30, 2024
© Merisaheli