Entertainment

‘अपने स्कूल को मैंने जलते हुए देखा है, सड़क पर अचानक गोलीबारी के बीच यह भी पता नहीं होता था कि घर वापसी कैसे होगी’, कश्मीर में दहशत भरे बचपन को याद कर बोले मोहित रैना… (‘I Remember Everything- Like Watching My School Burn…Witnessing Firing’, Mohit Raina Recalls His Childhood In Kashmir)

मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता. देवों के देव महादेव से पॉप्युलर हुए एक्टर आज बड़े पर्दे पर भी अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी ऑफिसर के रोल ने उन्हें और पॉप्युलर कर दिया. हाल ही में मोहित ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ा चौंकानेवाला खुलासा किया.

दरअसल मोहित कश्मीर के हैं और आठ-नौ साल की उम्र तक वहीं पले-बढ़े हैं. रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने होमटाउन की याद आती है, तो उन्होंने बताया कि वहां की यादें अमिट हैं लेकिन उन्हें उस जगह की याद नहीं आती, जहां हरपल जान जाने का ख़तरा बना रहता था.

मोहित ने कहा कि आठ-नौ साल तक मैं वहीं रहा और मैंने अपनी आंखों से अपने स्कूल को जलते हुए देखा. ये बेहद निजी चीज़ें हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई इन्हें समझ सकता है. ये वो समय था जब कश्मीर में समस्याओं का दौर शुरू हो चुका था. उस वक्त सुबह स्कूल जाते वक्त इस बात से भी हम अनजान रहते थे कि अचानक होती गोली-बारी के बीच आप घर कैसे वापस आओगे.

मोहित ने एक घटना का ज़िक्र किया जिसे वो आजतक नहीं भूले. एक्टर ने कहा मैं महज़ आठ साल का था और वो सिचुएशन ऐसी थी कि जान भी जा सकती थी. सोचो एक आठ साल का बच्चा जो अपने माता-पिता में से एक के साथ सड़क के एक किनार पर और दूसरी तरफ़ आपके भाई-बहन खड़े हैं, इन सबके बीच में गोलीबारी हो रही है… ये देखने के। बाद आप समझते हैं कि आपने जीवन में बहुत कुछ देखा है.

मोहित ने आगे कहा कि मैंने बचपन से गोलीबारी और सेना देखी है. सेना के जवान उस वक़्त मेरे लिए सुपर हीरो थे, यही वजह है कि मुझे सेना और उस वर्दी से इतना लगाव है और इसी कारण मैं ऐसे किसी भी रोल का मौक़ा हाथ से नहीं जाने देता जिसमें मुझे सैनिक की भूमिका निभानी हो.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli