Entertainment

‘अपने स्कूल को मैंने जलते हुए देखा है, सड़क पर अचानक गोलीबारी के बीच यह भी पता नहीं होता था कि घर वापसी कैसे होगी’, कश्मीर में दहशत भरे बचपन को याद कर बोले मोहित रैना… (‘I Remember Everything- Like Watching My School Burn…Witnessing Firing’, Mohit Raina Recalls His Childhood In Kashmir)

मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता. देवों के देव महादेव से पॉप्युलर हुए एक्टर आज बड़े पर्दे पर भी अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी ऑफिसर के रोल ने उन्हें और पॉप्युलर कर दिया. हाल ही में मोहित ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ा चौंकानेवाला खुलासा किया.

दरअसल मोहित कश्मीर के हैं और आठ-नौ साल की उम्र तक वहीं पले-बढ़े हैं. रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने होमटाउन की याद आती है, तो उन्होंने बताया कि वहां की यादें अमिट हैं लेकिन उन्हें उस जगह की याद नहीं आती, जहां हरपल जान जाने का ख़तरा बना रहता था.

मोहित ने कहा कि आठ-नौ साल तक मैं वहीं रहा और मैंने अपनी आंखों से अपने स्कूल को जलते हुए देखा. ये बेहद निजी चीज़ें हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई इन्हें समझ सकता है. ये वो समय था जब कश्मीर में समस्याओं का दौर शुरू हो चुका था. उस वक्त सुबह स्कूल जाते वक्त इस बात से भी हम अनजान रहते थे कि अचानक होती गोली-बारी के बीच आप घर कैसे वापस आओगे.

मोहित ने एक घटना का ज़िक्र किया जिसे वो आजतक नहीं भूले. एक्टर ने कहा मैं महज़ आठ साल का था और वो सिचुएशन ऐसी थी कि जान भी जा सकती थी. सोचो एक आठ साल का बच्चा जो अपने माता-पिता में से एक के साथ सड़क के एक किनार पर और दूसरी तरफ़ आपके भाई-बहन खड़े हैं, इन सबके बीच में गोलीबारी हो रही है… ये देखने के। बाद आप समझते हैं कि आपने जीवन में बहुत कुछ देखा है.

मोहित ने आगे कहा कि मैंने बचपन से गोलीबारी और सेना देखी है. सेना के जवान उस वक़्त मेरे लिए सुपर हीरो थे, यही वजह है कि मुझे सेना और उस वर्दी से इतना लगाव है और इसी कारण मैं ऐसे किसी भी रोल का मौक़ा हाथ से नहीं जाने देता जिसमें मुझे सैनिक की भूमिका निभानी हो.

Geeta Sharma

Recent Posts

गरोदरपणामुळे हातच्या ब्रॅण्ड अॅण्डॉर्समेंण्ट गेल्या… रुबिना दिलैकने सांगितला तो किस्सा (Rubina Dilaik Opens Up About Losing Brand Endorsements Due To Pregnancy)

रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…

December 8, 2023

Talk your way to a better sex life

Getting down and dirty in bed, or verbalising about sex is ok, so long as…

December 8, 2023

67 साल की उम्र में जूनियर महमूद का कैंसर से निधन, रूला गए सबको हंसाने वाले (Junior Mehnood passes away after long battle with stomach cancer)

सिनेमा की दुनिया से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है. 60 और…

December 8, 2023

ज्युनियर महमूद यांची कॅन्सरशी झुंज अपयशी, आयुष्याच्या शेवटच्या टप्प्यात ही इच्छा केलेली व्यक्त (Junior Mahmood Has Passed Away Due To Cancer, This Is His Last Wish)

70-80 च्या दशकात आपल्या अभिनय आणि विनोदाने लाखो चेहऱ्यांवर हास्य आणणारे ज्युनियर मेहमूद यांचे निधन…

December 8, 2023
© Merisaheli