Entertainment

‘मैं उनकी बहू हूं, अपने ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद लूंगी…’ कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा से आरती की शादी में शिरकत करने की गुज़ारिश कर बोलीं कश्मीरा शाह… कहा- बाहें फैलाकर करेंगे उनका स्वागत… (‘I Will Touch His Feet’ Kashmera Shah Says She Will Greet And Welcome ‘Sasur’ Govinda With Open Arms At Arti’s Wedding)

कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह 25 अप्रैल को सात फेरे लेने वाली हैं और इस ख़ुशी के मौक़े पर आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने मामा गोविंदा से रिक्वेस्ट की है कि वो आरती की शादी में ज़रूर आएं.

जैसकि सबको पता ही होगा कि कृष्णा और गोविंदा के बीच बीते कुछ सालों से बातें बंद हैं. उनके बीच अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियेन बटोरी थीं. कश्मीरा और गोविन्दा की पत्नी सुनीता में तो मीडिया में ज़ुबानी जंग भी काफ़ी चली. ऐसे में कश्मीरा का मानना है कि गोविंदा उनका ग़ुस्सा आरती पर न निकालें और भांजी की शादी में ज़रूर आएं.

आरती ने कहा कि फैमिली के लिए ये खुशी का अवसर है और हम अपनी बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेंगे. मैं उनकी बहू हूं और वो शादी में आते हैं तो मैं शादी में अपने ससुर से मिलकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लूंगी.

कश्मीरा ने आगे कहा कि उनका ग़ुस्सा हमसे है और हमारे बीच जो हुआ उससे आरती का कोई लेना-देना नहीं है, ये कृष्णा की शादी नहीं है, आरती की शादी है. अगर वो हमारी शादी में न आते तो बात समझी जा सकती है, इसलिए मैं उनसे विनती करूंगी कि वो हमारा ग़ुस्सा आरती पर न उतारें और शादी में ज़रूर आएं. ये चीजें तो परिवार में होती हैं पर इसका ये मतलब नहीं है कि हम एक-दूसरे से प्यार नहीं करते.

कश्मीरा का मानना है कि ये सही मौक़ा है जब चीज़ें दोबारा ठीक हो सकती हैं और उनके रिश्ते व परिवार दोबारा जुड़ सकता है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli