Entertainment

‘मैं उनकी बहू हूं, अपने ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद लूंगी…’ कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा से आरती की शादी में शिरकत करने की गुज़ारिश कर बोलीं कश्मीरा शाह… कहा- बाहें फैलाकर करेंगे उनका स्वागत… (‘I Will Touch His Feet’ Kashmera Shah Says She Will Greet And Welcome ‘Sasur’ Govinda With Open Arms At Arti’s Wedding)

कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह 25 अप्रैल को सात फेरे लेने वाली हैं और इस ख़ुशी के मौक़े पर आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने मामा गोविंदा से रिक्वेस्ट की है कि वो आरती की शादी में ज़रूर आएं.

जैसकि सबको पता ही होगा कि कृष्णा और गोविंदा के बीच बीते कुछ सालों से बातें बंद हैं. उनके बीच अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियेन बटोरी थीं. कश्मीरा और गोविन्दा की पत्नी सुनीता में तो मीडिया में ज़ुबानी जंग भी काफ़ी चली. ऐसे में कश्मीरा का मानना है कि गोविंदा उनका ग़ुस्सा आरती पर न निकालें और भांजी की शादी में ज़रूर आएं.

आरती ने कहा कि फैमिली के लिए ये खुशी का अवसर है और हम अपनी बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेंगे. मैं उनकी बहू हूं और वो शादी में आते हैं तो मैं शादी में अपने ससुर से मिलकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लूंगी.

कश्मीरा ने आगे कहा कि उनका ग़ुस्सा हमसे है और हमारे बीच जो हुआ उससे आरती का कोई लेना-देना नहीं है, ये कृष्णा की शादी नहीं है, आरती की शादी है. अगर वो हमारी शादी में न आते तो बात समझी जा सकती है, इसलिए मैं उनसे विनती करूंगी कि वो हमारा ग़ुस्सा आरती पर न उतारें और शादी में ज़रूर आएं. ये चीजें तो परिवार में होती हैं पर इसका ये मतलब नहीं है कि हम एक-दूसरे से प्यार नहीं करते.

कश्मीरा का मानना है कि ये सही मौक़ा है जब चीज़ें दोबारा ठीक हो सकती हैं और उनके रिश्ते व परिवार दोबारा जुड़ सकता है.

Geeta Sharma

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli