Entertainment

नेहा कक्कड़ ने लगाई एक्स बॉयफ्रेंड की क्लास, कहा मुंह खोला तो पूरे परिवार के कारनामे सामने ला दूंगी (If I open my mouth, I’ll bring here your mother, father and sister’s deeds: Neha Kakkar LASHES out at ex-boyfriend Himansh)

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और इंडियन आइडल जैसे रियालिटी शो की जज नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहती हैं, कुछ महीनों पहले उनका हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में हिमांश कोहली ने ब्रेकअप का सारा दोष नेहा कक्कड़ दे दिया.

हिमांश  कोहली के इन बयानों का नेहा कक्कड ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम एक बिना किसी का नाम लिए एक पोस्ट किया और  लिखा, ‘भगवान की दया से मेरे पास जिंदगी में सबकुछ है और मैं बहुत खुश हूं. एक अच्छी जिंदगी जी रही हूं अपने अच्छे कर्मों और भगवान की दया से. लोग जो भी बुरा बोलते हैं मेरे बारे में वो कुछ नहीं बल्कि फेक और जलने वाले है जो मेरे नाम का इस्तेमाल कर खबरों में आना चाहते हैं. इससे पहले भी उसने किया. मेरे पीछे से भी यूज कर रहे हैं. ओए, अपने काम की वजह से सुर्खियों में आओ न की मेरी वजह से. दोबारा मशहूर होने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल मत करना. अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मैं तुम्हारी मां, पापा और बहनों के कारनामों को भी सामने ले आउंगी. जो उन्होंने किया और मुझसे कहा. मेरे नाम का इस्तेमाल करने की कोशिश भी मत करना और दुनिया के सामने मुझे विलेन बनाकर ‘बेचारा’ बनने की जरुरत नहीं. मैं चेतावनी देती हूं मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो.’

आपको बता दें कि एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड ने पहली बार ब्रेकअप के बारे में बोलते हुए सारा दोष नेहा को दिया. उन्होंने कहा कि नेहा करियर में आगे बढ़ना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ब्रेकअप किया, लेकिन उनके फैन्स में मेरा जीना हराम कर दिया. हिमांश ने कहा कि अब तो चीज़ें सेटल हो गई हैं, लेकिन एक समय था जब सोशल मीडिया परपूरी दुनिया मुझे गाली दे रही थी. जब हमारा ब्रेकअप हुआ था और नेहा ने 2018 में पोस्ट डाला था. कोई सच्ची बात नहीं जानना चाहता था और मुझे विलेन बना दिया था. सबकुछ बहुत उदास करनेवाला था. लोग बिना कुछ जाने निर्णय सुना रहे थे. वो टीवी शोज़ में रोती थी और हर किसी  को लगता था कि मेरी गलती है. मैं भी रोना चाहता था, लेकिन मैंने साहस से काम लेने का निर्णय लिया, लेकिन सच्चाई यह है कि हम सभी इंसान हैं. मन मेरा भी करता है कि मैं कुछ कहूं, कभी तो मेरा मन हुआ कि मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालूं, लेकिन मैंने रुकने का फैसला किया, मैंने सोचा कि मैंने जिस इंसान को प्यार किया है, उसके बारे में मैं बुरा कैसे लिख सकता हूं. मेरे हिसाब से यह प्यार की सही परिभाषा नहीं है. मैंने उससे कह कभी नहीं पूछा कि वो मेरे साथ ऐसा क्यों कर रही है, हालांकि मुझे उसका ऐसा बर्ताव बुरा लगता था. हिमांश के अनुसार, उस दौरान ब्रेकअप का निर्णय उसका था, वो करियर में आगे बढ़ना चाहती थी और मैंने उसके निर्णय का सम्मान किया. लेकिन कुछ ही समय में पूरी स्टोरी ही बदल दी गई और पूरा ब्लेम मेरे ऊपर आ गया. वो जितनी बार कोई पोस्ट डालती, मुझे लोगों का गुस्सा झेलना पड़ता था.

ये भी पढ़ेंः बंटी और बबली एक बार फिर आ रहे हैं नए स्टाइल में ठगने… (Rani-Saif Reunites After 11 Years For Bunty Aur Babli 2)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025
© Merisaheli