शेखर सुमन ने न सिर्फ़ बॉलीवुड में बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है और उनके टैलेंट का लोहा तो सभी मानते हैं, लेकिन वहीं शेखर के बेटे अध्ययन सुमन ऐसा कुछ भी करने में कामयाब नहीं रहे. इसी दौरान अध्ययन ने अब एक इंटरव्यू में अपने दर्द को बयान किया और कास्टिंग डायरेक्टर्स पर निशाना साधा.
अध्ययन ने बताया कि किस तरह कास्टिंग डायरेक्टर्स उनके साथ दुर्व्यवहार किया करते थे. अध्ययन ने कहा कि मुझे पार्टीज़ में जाने की सलाह दी जाती थी. कहा जाता था- अरे जा ना, पार्टी कर इंडस्ट्री के लोगों के साथ, उनके साथ घूम… लेकिन मेरा सवाल यह था कि पार्टी करने से काम कैसे मिलता है?
मैं स्टार किड था लेकिन उसकी बदौलत मुझे काम मिलने में आसानी हुई, ऐसा ज़रा भी नहीं था. जब तक आपने कुछ बड़ा नहीं किया तो बड़े स्टार्स के साथ आप पार्टी भी नहीं कर सकते क्योंकि वो पार्टी में आपको इन्वाइट तक नहीं करते. यहां कामयाबी और काम पाने के लिए या तो आपने कुछ बड़ा किया हो या फिर आप किसी बड़े स्टारकिड के बचपन के दोस्त हों ताकि उनके आसपास आराम से रह सकें.
अध्ययन ने बताया कि किस तरह उन्हें यहां-वहां धकेला जाता था. एक्टर ने आगे कास्टिंग डायरेक्टर्स के बर्ताव पर कहा कि मुझे रात के दो बजे उनका कॉल आता है और कहा जाता है कि अभी आजा उठकर. ऐसे अजीब से समय पर जगाकर मुझसे कहा कि अभी आजा रात को पार्टी करने और मैं ऐसी पार्टीज़ में गया भी क्योंकि मुझे काम चाहिए था और मैं बेक़रार था काम पाने के लिए लेकिन थोड़े ही समय में मुझे वाक़ई कुत्ते की तरह महसूस होने लगा. मुझे कहा जाता अभी उठ, अभी बैठ… मुझे एक कुत्ते की तरह ट्रीट किया जाता था. अगर उनको मना किया जाता तो उनका सो कॉल्ड ईगो बुरी तरह हर्ट हो जाता.
अध्ययन ने हिम्मतवाला, हार्टलेस, राज़- द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ जैसी फ़िल्मों में काम किया है, लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिली. हाल ही में ये भी खबर थी कि वो रोहित शेट्टी के ख़तरों के खिलाड़ी में दिखेंगे लेकिन एक्टर ने साफ़ इंकार कर दिया कि वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं. उनका कहना है कि उनको अच्छा ऑफ़र मिला था लेकिन शायद वो अगर सीज़न में नज़र आ सकते हैं.
'कुंडली भाग्य' (Kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मां बन गई हैं. उनके…
आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बार महिलाओं के पीरियड्स मिस…
दिनभर की किच-किचऔर काम की आपाधापी में भी अक्सरसैंकड़ों मेंएक सेल्फी क्लिक करके मैं ख़ुद को…
"दीदी, आपको क्या गिफ्ट भेजूं." दिव्या के पूछने पर कुछ मौन के साथ अलका की…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी दूसरी बेगम साहिबा करीना कपूर…
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में बड़ी…