Others

प्रदोष पूजा का महत्व और विधि (Importance And Vidhi Of Pradosh Puja)

हिंदू धर्म में प्रदोष पूजा का महत्व बहुत अधिक है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए जो शनि, राहु और केतु के दोष से प्रभावित हैं.

प्रदोष पूजा हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण पूजा मानी जाती है, जो हर महीने की त्रयोदशी तिथि को होती है. यह पूजा विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना के लिए है, जिसे जीवन की बाधाओं को दूर करने और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए किया जाता है. 28 नवम्बर 2024 को प्रदोष पूजा का समय शाम 5:36 बजे से 8:15 बजे तक रहेगा. इस समय में भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और वह शांति और समृद्धि का अनुभव करता है.


यह भी पढ़ें: शिवलिंग पर जल अर्पण क्यों करते हैं? (Why Is Water Offered On The Shivling?)

प्रदोष पूजा का महत्व
प्रदोष पूजा का महत्व बहुत अधिक है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए जो शनि, राहु और केतु के दोष से प्रभावित हैं. इस दिन भगवान शिव के पूजन से न केवल ग्रह दोष दूर होते हैं, बल्कि आर्थिक, मानसिक और पारिवारिक परेशानियों का भी निवारण होता है. प्रदोष पूजा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

पूजा की विधि
प्रदोष पूजा के दिन सबसे पहले स्नान कर साफ़ कपड़े पहनें और घर के मंदिर में भगवान शिव का पूजन करें. पूजा का समय 28 नवम्बर को शाम 5:36 से 8:15 बजे तक रहेगा. इस दौरान भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और फूल चढ़ाएं. दीपक जलाना और रात्रि में शिवजी का ध्यान करना विशेष रूप से शुभ होता है.

उपाय
इस दिन विशेष रूप से शनि दोष से मुक्ति के लिए तांबे के शंख में जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करें और राहु-केतु के दोष से छुटकारा पाने के लिए काले तिल का दान करें.


यह भी पढ़ें: मंत्रों का सेहत पर प्रभाव व उनका उपयोग: हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 10 मंत्र (Healing Mantras: 10 Powerful Mantras For Good Health And Different Diseases)

प्रदोष पूजा के माध्यम से जीवन में सुख-शांति और भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है.

– ज्योतिषी ऋचा पाठक
वेबसाइट: www.jyotishdham.com

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli