Entertainment

एक्टर इमरान ख़ान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक में अलगाव? (Imran Khan and wife Avantika Malik parted ways?)

जब बॉलीवुड एक्टर इमरान ख़ान (Imran Khan) ने फिल्म जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Naa) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो देखते ही देखते वे लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे. लेकिन फिल्मों में आने के कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) अवंतिका मलिक (Avantika Malik) को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस करके लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. फिर इस कपल ने जनवरी 2011 को शादी (Marriage) कर ली. अब शादी के 8 साल बाद सुनने में आ रहा है कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में बिखराव आ गया है. एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, अवंतिका अपनी बेटी इमारा के साथ इमरान ख़ान का घर छोड़कर अपने पैरेंट्स के घर में शिफ्ट हो गई हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इमरान और अवंतिका के दोस्त और परिवार इन दोनों के बीच विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह जोड़ा पहले की तरह नॉर्मल हो जाए.

आपको याद दिला दें कि शादी करने से पहले इमरान और अवंतिका ने कम से कम 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. उन दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. शादी के इतने सालों बाद उनके अलगाव की खबर उनके चाहनेवालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. इमरान और अवंतिका की एक बेटी है. जिसका जन्म 9 जून 2014 को हुआ था और अपने पापा की तरह ही बहुत क्यू दिखती है. इमरान और अवंतिका अक्सर सोशल मीडिया पर पिक्स शेयर करते रहते हैं, जिससे पता चलता था कि दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबरें हैरान करनेवाली हैं.

काम की बात करें तो इमरान ख़ान बड़े पर्दे पर अंतिम बार 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनकी हीरोइन कंगना रनौत थी. फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. खबरों की मानें तो इमरान जल्द ही डायरेक्टर बननेवाले हैं और वे शॉर्ट फिल्म मिशन मार्सः कीप वॉकिंग इंडिया डायरेक्ट करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ‘दीया और बाती हम’ की संध्या ने मनाया अपने बेटे का दूसरा जन्मदिन, देखें पिक व वीडियो (Deepika Singh Goyal Celebrates Son Soham’s Second Birthday, Shares An Adorable Photo)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli