किसी भी कलाकार की अपनी एक फैन फॉलोइंग होती है, लेकिन कुछ ऐसे फैन भी होते हैं जो अपने पसंदीदा एक्टर के लिए दीवानगी की सीमा पार कर देते हैं. उनमें से एक हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जिनके न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैन हैं, जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं. ऐसे में अमेरिका के एक परिवार का अमिताभ के लिए अपार प्यार खूब चर्चा बटोर रहा है. उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सेलिब्रिटीज के लिए फैंस की दीवानगी किस हद तक है ये तो आप कई बार देख चुके होंगे. कभी कोई सेल्फी खिंचवाने के लिए उतावला हो जाता है तो कभी कोई फैन नकारात्मक रवैया अपना लेता है, लेकिन कई फैन कुछ अलग तरीके से अपना प्यार व्यक्त करते हैं. उनमें से एक है
अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल का एक परिवार, जो अमिताभ बच्चन को भगवान के रूप में पूज रहा है. आपको बता दें इस परिवार ने बिग बी की एक बड़ी मूर्ति अपने घर स्थापित की है
और इसकी लागत 75,000 अमेरिकी डालर यानी करीब 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन का लुक उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वाले लुक से प्रेरित है. इस परिवार ने ट्विटर पर इस मूर्ति की तस्वीरें शेयर की है, जिसे बिग बी के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस परिवार के प्यार को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं.
अमिताभ के लिए कही दिल जीतने वाली बात – इस परिवार के सदस्य गोपी सेठ ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर लिखा ‘शनिवार, 27 अगस्त को हमने एडिसन न्यू जर्सी यूएसए में अपने नए घर के सामने अमिताभ बच्चन की मूर्ति लगाई. मिस्टर बच्चन की मूर्ति के उद्घाटन समारोह में उनके (मिस्टर बच्चन) बहुत सारे फैंस ने हिस्सा लिया.” जहां उनके इस कदम की जमकर सराहना हो रही है वहीं उन्हें इस बात का इंतजार है कि अमिताभ बच्चन इस पर किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं. क्योंकि बिग बी इस बारे में सारी जानकारी पहले से रखे हुए थे.
बिग बी नहीं समझते खुद को इस काबिल – परिवार के मुखिया गोपी सेठ ने जानकारी देते हुए बताया की मूर्ति को स्थापित करने वाली बात को अमिताभ बच्चन बखूबी जानते हैं और बिग को जब ये पता चला कि ये परिवार ऐसा कुछ करने जा रहा है तो उन्होंने कहा कि वो इस लायक नहीं की उनकी मूर्ति लगाई जाए. खैर गोपी इसे बिग बी का बड़प्पन मानते हैं.
कई दशक से बिग के लिए कर रहे ये काम – आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के ये फैन साल 1990 में ईस्ट गुजरात के दाहोद से अमेरिका पहुंचे थे. गोपी पिछले तीन दशकों से “बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली” की वेबसाइट www.BigBEFamily.com चला रहे हैं.
कलकत्ता के एक मंदिर में रोज होती है महानायक की पूजा – अमिताभ बच्चन की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है या फिर उनके स्वास्थ पर जब भी कोई बात आती है तो उनके फैंस की दुआ ही हैं जो उनके भाग्य पर चमत्कार का काम करती आई हैं. यहां तक कि कोलकाता में उनके फैंस उनके लिए जो करते करते हैं, वो भी तारीफे काबिल है. दरअसल बिग बी के चाहने वालों ने उनका एक छोटा सा मंदिर बनवा रखा है. मंदिर में अमिताभ की एक मूर्ति भी स्थापित की गई है और साथ ही वहां उनके सफेद जूते रखे हुए हैं जो बिग बी ने फिल्म ‘अग्निपथ; में पहने थे. उनके फैंस रोजाना मूर्ति के सामने सुबह-शाम आरती करके उनके मंगल जीवन की कामना करते हैं.
वरुण धवन जहां एक तरफ़ 'बॉर्डर 2' में अपने देशभक्ति के जज़्बे को दिखाएंगे, वहीं…
कोरियोग्राफर, मॉडल और बिग बॉस मराठी सीजन 2 (Bigg boss 2 Marathi winner) के विजेता…
आज के आधुनिक और अर्थप्रधान युग में रिश्ते रिस रिस कर घिस चुके हैं और…
पिछले दिनों सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) रिलीज हुई. फिल्म मेकर अनुराग…
न जाने उस वक़्त मुझमें इतनी हिम्मत कहां से आ गई, "सुन लो सब. ख़बरदार…
पिछले दिनों सेलिब्रिटी कपल संग्राम सिंह और पायल रोहतगी (Celebrity Couple Sangram Singh And Payal…