FILM

क्यूटनेस के मामले में भाई तैमूर को कड़ी टक्कर दे रही हैं इनाया ! (Inaaya Kemmu is super cute like his brother Taimur)

करीना कपूर खान के लाड़ले नन्हे नवाब तैमूर अली खान अपने जन्म से लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कभी अपनी क्यूटनेस के चलते तो कभी जिम जाने की खबरों के चलते अक्सर उनकी चर्चा होती रहती है. लेकिन हम आपको बता दें कि उनकी छोटी बहन इनाया भी अपने भाई तैमूर से किसी भी मामले में कम नहीं हैं.

हाल ही में सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नौमू खेमू के साथ स्पॉट हुईं, इस दौरान इनाया अपनी मां की गोद में नज़र आईं. इनाया की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे कि सोहा की गोद में इनाया हैं या फिर तैमूर अली खान. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनाया हूबहू अपने भाई तैमूर की तरह क्यूट दिखती हैं.

अपनी मां के साथ इनाया ब्लैक और व्हाइट स्टाइप आउटफिट काफी क्यूट लग रही थी. अपनी मां की गोद में बैठकर वो अपनी कार से बाहर की तरफ देख रही थीं. इनाया अपने क्यूट अंदाज से ये बता रही हैं कि वो अपने भाई तैमूर की तरह ही सुपर क्यूट हैं.

 

आपको बता दें कि सोहा अली खान ने साल 2017 में इनाया को जन्म दिया था और बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने खुद की फिटनेस पर ध्यान देते हुए जल्दी ही वज़न कम कर लिया. खैर, इनाया और तैमूर की क्यूटनेस को देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि इन दोनों के बीच करीना-करिश्मा या फिर सोहा और सैफ अली खान की तरह ही जीवन भर प्यार बरकरार रहे.

यह भी पढ़ें: एली ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग अपने रिश्ते का किया खुलासा !

[amazon_link asins=’B078SBF6JY,B075SY6W4Z,B077YHZPSB,B078L3QWG5′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c3656a5a-107d-11e8-8e09-d33b18b64197′]

 

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli