एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में चीन को 9-0 से रौंद डाला. इस जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पहुंच गई. पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा चीनी खिलाड़ियों पर दिखा और भारतीय शेरों ने उनका ऐसा शिकार किया कि वो सांस भी लेने लायक नहीं बचे. वैसे मैदान पर चीनी खिलाड़ियों का जोश और आत्मविश्वास देखने लायक था, लेकिन खेल नहीं. जी हां, खेल के मामले में चीनी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के सामने बच्चे की भांति दिख रहे थे. इसका कारण था कि भारतीय अपने पूरे लय में थे. दुश्मन को किसी तरह का कोई मौक़ा नहीं देना चाह रहे थे.
भारत ने चीनी खिलाड़ियों पर शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा. चीन के खिलाड़ियों को गेंद लेने के लिए काफी मश़क्क़त करनी पड़ी. आकाशदीप सिंह ने नौवें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई. गेंद आकाशदीप के पास आई और उन्होंने शानदार रिवर्स हिट लगाते हुए उसे गोलपोस्ट में पहुंचाया. अफ्फान युसूफ ने भारत के लिए दूसरा गोल किया. दूसरे क्वार्टर में भारत बढ़त के साथ उतरा था. युसूफ ने 19वें मिनट में दाएं कोने से गेंद को बड़ी सफ़ाई से गोलपोस्ट की राह दिखाई. भारत अब 2-0 से आगे था. तीन मिनट बाद ही जसजीत सिंह कुल्लर ने अपना खाता खोल भारत के लिए तीसरा गोल किया.
इस मैच में एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे रुपिंदर पाल सिंह ने 25वें मिनट में अपनी ड्रैक फ्लिक का ख़ूबसूरत नज़ारा पेश किया. रुपिंदर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल टीम के खाते में चौथा गोल डाला. 0-4 से पीछड़ चुकी चीनी टीम इसके बाद उबर नहीं पाई और दबाव में आ गई. पास, अटैक और डिफेंस सभी विभागों में जूझते नज़र आए. भारत की जीत पहले हाफ में ही तय लगने लगी थी.
इस जीत के साथ भारत चार मैचों में तीन जीत से 10 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. मलेशिया तीन मैचों में सारे मैच जीतकर नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…
कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan)…
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…