Top Stories

भारत की पावरफुल मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण (India Successfully Launches Nuclear Capable Agni-5 Missile)

लंबी दूरी तक मार करनेवाली मिसाइलों की कैटेगरी में भारत ने अग्नि पांच का सफल परीक्षण कर लिया है. सोमवार को ओडिशा के अब्दुल कलाम आईलैंड से टेस्ट इसे किया गया. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के मुताबिक, यह 20 मिनट में 6000 किमी तक रेंज कवर कर सकती है. भारत इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने वाला पांचवा देश है. अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन इस तरह की मिसाइल बना चुके हैं.

अग्नि 5 की ख़ास बातें

– साइंटिस्ट्स की मानें तो अग्नी-5 का नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम उसे खास बनाता है.

– इस सबसे ताकतवर मिसाइल की रेंज में पूरा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, ईरान और करीब आधा यूरोप आता है.

– अग्नि-5 चीन, रूस, मलेशिया, इंडोनशिया और फिलीपींस तक टारगेट पर निशाना लगा सकती है.

– अग्नि में 85% स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

– 6000 किमी तक वार कर सकती है. 1000 किलो तक वॉरहेड ले जा सकती है.

– सतह से सतह पर मार करनेवाली इस मिसाइल को आसानी से डिटेक्ट नहीं किया जा सकता.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

गुप्त नवरात्रि 2025: जब मौन साधना में जागती है देवी शक्ति (Gupt Navratri 2025: When Goddess Shakti awakens in silent meditation)

जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…

June 26, 2025

कहानी- ठहरी हुई ज़िंदगी (Short Story- Thahri Huyi Zindagi)

"नलिनी... तुम यहां..." उदित भी हतप्रभ थे. नलिनी का मन हुआ दौड़कर उनके सीने से…

June 26, 2025
© Merisaheli