Entertainment

इंडिया vs भारत की बहस के बीच अमिताभ बच्चन का ट्वीट, लिखा- ‘भारत माता की जय’, लोगों ने किया खूब रिएक्ट… कुछ ने कहा- शायद जया जी से डरते नहीं आप… (India vs Bharat Controversy: Amitabh Bachchan Tweets ‘Bharat Mata Ki Jai’, Netizens React)

देश में फ़िलहाल चुनावी माहौल है और इसीलिए विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है, जिसे लेकर काफ़ी बहस पहले भी हो चुकी है. इसी बीच ये चर्चा भी ज़ोरों पर है कि संसद के विशेष सत्र में देश का नाम इंडिया से हटाकर भारत करने की मांग की जाएगी. इसका संकेत भी मिल रहा है क्योंकि मंगलवार को जी-20 के दावतनामे पर भी द प्रेज़िडेंट ऑफ भारत लिखा नज़र आया. दरअसल पहले इन्विटेशन लेटर पर द प्रेज़िडेंट ऑफ़ इंडिया लिखा जाता था, लेकिन अब द प्रेज़िडेंट ऑफ भारत कर दिया है.

लेकिन इन तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींच किया. बच्चन साहब ने ट्वीट किया भारत माता की जय, जो इतना तेज़ी से वायरल हुआ कि लोगों के इस पर भर-भरकर रिएक्शन आ रहे हैं. लोग इस ट्वीट को इसी राजनीतिक मूवमेंट से जोड़कर देख रहे हैं जिसमें सरकार देश का नाम इंडिया हटाकर भारत करना चाहती है और विपक्ष इसी पर हमलावर है.

इस बीच बच्चन साहब का ये ट्वीट खूब सुर्ख़ियां बटोर रहा है. लोग इस पर ज़बरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं- एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत… वहीं एक ने ट्वीट किया कि शायद जया जी से आपको डर नहीं लगता… लोग जहां अमिताभ के इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके मज़े भी ले रहे हैं. एक ने जया बच्चन की पिक्चर पोस्ट कर लिखा है ई चोलबे ना…

वहीं कुछ लोग कह रहे हैं आज अमित सर ने दिल ख़ुश कर दिया… भारत माता की जय… वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं लगता है बीजेपी से टिकट मिलेगी आपको. हालांकि अमिताभ ने ऐसा कुछ भी ज़िक्र नहीं किया जो विवादित लगे लेकिन लोग समझ गए हैं कि ये किस तरफ़ इशारा है.

बात बिग बी के काम की करें तो फ़िलहाल वो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं, वहीं कई फ़िल्में उनकी पाइपलाइन में हैं.

photo Credit: Twitter (All Photos)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli