देश में फ़िलहाल चुनावी माहौल है और इसीलिए विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है, जिसे लेकर काफ़ी बहस पहले भी हो चुकी है. इसी बीच ये चर्चा भी ज़ोरों पर है कि संसद के विशेष सत्र में देश का नाम इंडिया से हटाकर भारत करने की मांग की जाएगी. इसका संकेत भी मिल रहा है क्योंकि मंगलवार को जी-20 के दावतनामे पर भी द प्रेज़िडेंट ऑफ भारत लिखा नज़र आया. दरअसल पहले इन्विटेशन लेटर पर द प्रेज़िडेंट ऑफ़ इंडिया लिखा जाता था, लेकिन अब द प्रेज़िडेंट ऑफ भारत कर दिया है.
लेकिन इन तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींच किया. बच्चन साहब ने ट्वीट किया भारत माता की जय, जो इतना तेज़ी से वायरल हुआ कि लोगों के इस पर भर-भरकर रिएक्शन आ रहे हैं. लोग इस ट्वीट को इसी राजनीतिक मूवमेंट से जोड़कर देख रहे हैं जिसमें सरकार देश का नाम इंडिया हटाकर भारत करना चाहती है और विपक्ष इसी पर हमलावर है.
इस बीच बच्चन साहब का ये ट्वीट खूब सुर्ख़ियां बटोर रहा है. लोग इस पर ज़बरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं- एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत… वहीं एक ने ट्वीट किया कि शायद जया जी से आपको डर नहीं लगता… लोग जहां अमिताभ के इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके मज़े भी ले रहे हैं. एक ने जया बच्चन की पिक्चर पोस्ट कर लिखा है ई चोलबे ना…
वहीं कुछ लोग कह रहे हैं आज अमित सर ने दिल ख़ुश कर दिया… भारत माता की जय… वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं लगता है बीजेपी से टिकट मिलेगी आपको. हालांकि अमिताभ ने ऐसा कुछ भी ज़िक्र नहीं किया जो विवादित लगे लेकिन लोग समझ गए हैं कि ये किस तरफ़ इशारा है.
बात बिग बी के काम की करें तो फ़िलहाल वो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं, वहीं कई फ़िल्में उनकी पाइपलाइन में हैं.
photo Credit: Twitter (All Photos)
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…