Entertainment

एक दिन में 40 सिगरेट पीते थे विशाल ददलानी, इस वजह से छोड़ी यह आदत (Vishal Dadlani Opens Up On Smoking 40 Plus Cigarettes A Day)

बॉलीवुड के जाने-माने म्यूज़िक कंपोज़र- सिंगर और इंडियन आइडल के जज विशाल ददलानी, जिन्होंने स्वैग से स्वागत, बेबी को बास पसंद है, सेल्फी ले ले रे जैसे कई लोकप्रिय गानों में अपनी आवाज़ दी है, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने फैन्स को बहुत चौंकानेवाली बात बताई है. विशाल ने लेटेस्ट पोस्ट के माध्यम से इस बात का खुलासा किया कि वे कुछ समय पहले तक दिन में 40 सिगरेट पीते थे और उनकी आवाज़ जानेवाली थी. फिर उन्होंने सिगरेट छोड़ने का निर्णय किया.

दरअसल, विशाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया’ गाना गा रहे हैं और इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अपनी सिगरेट की लत के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि पिछले साल अगस्त में उन्होंने सिगरेट छोड़ दी थी.

उन्होंने इस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने अगस्त 2019 में स्मोकिंग छोड़ी. लगातार 9 सालों तक 40+ सिगरेट पीने व एक साल तक निकोटिन के सेवन व कॉन्सर्ट्स और रिकॉर्डिंग के दौरान गले पर लगातार पड़नेवाले जोर के कारण मेरी आवाज़ लगभग चली गई थी. विशाल ने आगे लिखा कि मैंने इस बात का पता किसी को नहीं चलने दिया कि मैं संघर्ष कर रहा है. मेरी रेंज, कंट्रोल, टोन और सबकुछ लड़खड़ाने लगा था. सॉफ्ट गाने गाना बिल्कुल असंभव हो गया था ( मेरी इस बात से भी गायक सहमत होंगे कि सॉफ्ट गाना गाना लाउड गाने से कहीं ज़्यादा मुश्किल है). आपने पिछले दो सालों में मेरी आवाज में जो भी सुना होगा, वो मेरी क्षमता के 100 फीसदी के आस-पास भी नहीं था. लेकिन अब सिगरेट छोड़ने के 6 महीने बाद, मेरी पहले वाली आवाज़ करीब-करीब वापस आ चुकी है. मेरी क्लीयर टोन वापस आ चुकी है और मेरा कंट्रोल भी पहले की तुलना में काफी बेहतर है(हालांकि अभी भी परफेक्ट नहीं है) और मैं दोबारा गाना गाकर खुश हूं, अब मुझे दर्द और तकलीफ नहीं होती. मैं आप लोगों से यह कहना चाहता हूं कि अगर आप लोग स्मोकिंग करते  हैं, तो तुरंत छोड़ दें. इसके पहले की यह आपको पूरी तरह बर्बाद कर दे.

विशाल ने पूरी लगन और वादे के साथ अपने फैन्स को सिगरेट से दूर की नसीहत दी और बिना झिझक अपना उदाहरण पेश किया है. ताकि फैन्स उनसे रिलेट कर सकें.

ये भी पढ़ें:  नेहा कक्कड़ ने लगाई एक्स बॉयफ्रेंड की क्लास, कहा मुंह खोला तो पूरे परिवार के कारनामे सामने ला दूंगी (If I Open My Mouth, I’ll Bring Here Your Mother, Father And Sister’s Deeds: Neha Kakkar LASHES Out At Ex-Boyfriend Himansh)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025

कहानी- ढलान (Short Story- Dhalaan)

वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…

April 9, 2025
© Merisaheli