‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के मोस्ट टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर मोहम्मद दानिश (‘Indian Idol 12’ contestant Mohd Danish) के घर गुड न्यूज़ आई है. सिंगर पिता (Mohd Danish becomes father) बन गए हैं. शादी के डेढ़ साल बाद दानिश की वाइफ फरहीन ने बेटे को जन्म (Danish’s wife Farheen Afridi welcome a baby boy) दिया है. पापा बनकर दानिश बेहद खुश हैं और ये खुशी उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद फैंस लगातार उन्हें पिता बनने की बधाइयां दे रहे हैं.
मोहम्मद दानिश ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही अपने न्यू बॉर्न बेबी की झलक (Mohd Danish shres glympse of new born baby) भी दिखाई है. सिंगर ने बेबी के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने न्यू बॉर्न बेटे को गोद में उठाए हुए और प्यार से उसे निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, “खुदा का शुक्र है, इससे बड़ा कोई अहसास नहीं. इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.”
शेयर की गई तस्वीर में दानिश जिस तरह बेटे को सीने से लगाए उसे प्यार से निहार रहे हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटे के पापा बनकर वो कितने खुश हैं. जैसे ही उन्होंने ये गुड न्यूज शेयर की, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. ‘इंडियन आइडल 12’ में उनके फ्रेंड्स से लेकर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई और बेबी को दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में मोहम्मद दानिश ने फेमस सिंगर शादाब और अल्ताफ अफरीदी की बहन फरहीन अफरीदी से शादी रचाई थी. मोहम्मद दानिश ने ‘इंडियन आइडल 12’ का हिस्सा बनने से पहले ही फरहीन फरीदी से सगाई कर ली थी. और अब शादी के डेढ़ महीने बाद ही कपल ने अपने पहले बच्चे को वेलकम किया है, जाहिर है इससे दोनों बेहद खुश हैं.
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही नाना बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी लाड़ली…
वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…
‘होम्बाले फिल्म्स’ या भारतीय चित्रपटसृष्टीतील सर्वांत मोठ्या प्रॉडक्शन हाऊसने आतापर्यंत ‘केजीएफ: चाप्टर २’, ‘अ लेजंड’,…
काहीतरी करून दाखवण्याची जिद्द असल्यामुळे संसार, एकुलत्या एक मुलीचं संगोपन, आला-गेला सगळं सांभाळून बँकेत वरवर…