Entertainment

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण के सीन को रीक्रिएट करके इंफ्लुएंसर ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक, वायरल हुआ वीडियो (Instagram Influencer Mocks Deepika Padukone By Recreating Singham Again Trailer Scene)

कुछ दिन पहले ही ‘सिंघम अगेन'(Singham Again) का ट्रेलर लॉन्च हुआ. लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग खुश नहीं है. ट्रेलर में लोगों का सबसे अधिक ध्यान खींचा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वाले सीन ने. वीडियो क्लिप में दीपिका की एक्टिंग देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल (Troll) कर रहे हैं.

सोमवार को रिलीज हुए सिंघम अगेन के ट्रेलर को लोगों के नेगेटिव कमेंट मिले हैं. लगभग 5 मिनट के इस टीजर को देखकर लोग नाखुश है.

सबसे ज्यादा शॉक्ड तो दीपिका पादुकोण के रोल को देख कर. इस वजह एक्ट्रेस की इंटरनेट पर कड़ी आलोचना भी हुई.

ट्रेलर में बहुत से लोगों को न तो दीपिका की एक्टिंग अच्छी लगी है और न ही उनका साउथ इंडियन एक्सेंट लोगों को पसंद आया है. लोगों को ऐसा लगता है कि दीपिका अपनी सभी फिल्मों में एक जैसे फेशियल एक्सप्रेशन देती हैं.

इन सब के बीच एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर सोनाली पुरी ने ट्रेलर के बीच में से दीपिका पादुकोण के सीन को रीक्रिएट कर उनका खूब मजाक उड़ाया है. इनफ्लंसर का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में इन्फ्लूएसर फिल्म में दीपिका पादुकोण के जो डायलॉग्स हैं, उनकी हुबहु नकल कर रही हैं. सेम आवाज, सेम एक्सेंट और सेम एक्सप्रेशन.

इतना ही नहीं इन्फ्लूएसर ने वीडियो के अंत तक दीपिका की स्माइल और आंखों में सनग्लास लगाए हुए स्टाइल को कॉपी किया है.

इस वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है – डैम निंजा. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दीपिका से भी ज्यादा दीपिका. उनसे कहीं अधिक अच्छी एक्टिंग.

एक और यूजर ने कमेंट किया है कितना मुश्किल है आप दोनों की आवाज को पहचानना. लेकिन आपने साउथ इंडियन एक्सेंट की बहुत अच्छी नकल की है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli