Recipes

बच्चों के लिए इंस्टेंट टिफिन आइडियाज़ (Instant Tiffin Ideas For Kids)

ज़्यादातर मांएं इस बात से परेशान रहती हैं कि रोज़ाना बच्चों (Kids) को टिफिन (Tiffin) में क्या दें? टिफिन हेल्दी (Healthy) और टेस्टी (Tasty) भी हो, जिसे बच्चे खा सके? अगर आप भी ऐसी मांओं में से एक हैं, तो अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आपकी इस समस्या का हल हमारे पास है. हम आपको कुछ हेल्दी, टेस्टी और इंस्टेंट टिफिन आइडियाज़ (Instant Tiffin Ideas) बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं और अपने बच्चे को दे सकती हैं टिफिन में टेस्टी और हेेल्दी डिश.

इंस्टेंट नीर डोसा


चावल से बना नीर खाने में बहुत सॉफ्ट होता है. इसकी यही विशेषता इसे अन्य डोसा रेसिपीज़ से अलग करती है. नीर डोसा बनाने के लिए 1 कप चावल को अच्छी तरह से धोकर 3 घंटे तक भिगोकर रखें. मिक्सर में भिगोया हुआ चावल और 3 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर बारीक पीस लें. इसमें डेढ़ कप पानी और नमक मिलाकर पतला घोल बनाएं. नॉनस्टिक पैन में थोड़ा-सा तेल लगाकर गरम करें. 1 टेबलस्पून घोल फैलाएं. थोड़ा-सा तेल डोसे के किनारों पर लगाकर धीमी आंच पर सेंक लें. दूसरी तरफ़ से सेंकने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि यह बहुत पतला होता है. नारियल की चटनी के साथ बच्चों को खाने के लिए दें.

इंस्टेंट रवा इडली


उड़द दाल और चावल से बनी इडली की तरह रवा इडली भी खाने में बेहद टेस्टी होती है. रवा इडली की ख़ासियत है कि इसमें बहुत कम तेल का इस्तेमाल किया जाता है. राइस इडली की तरह इसे भिगोने व पीसने का झंझट नहीं है. क्विक टिफिन आइडियाज़ के तौर पर इसे बना सकते हैं. रवा इडली बनाने के लिए डेढ़ कप सूजी में डेढ़ कप फेंटी हुई दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. 1/4 कप पानी और स्वादानुसार नमक मिलाकर फेंट लें. इस घोल को 30 मिनट तक ढंककर रखें. 1 पैकेट फ्रूट सॉल्ट डालकर अच्छी तरह फेंेट लें. चिकनाई लगे इडली मोल्ड में घोल डालकर 10-12 मिनट तक स्टीम में पकाएं. नारियल चटनी के साथ बच्चों को टिफिन में दें.

और भी पढ़ें: हेल्दी टिफिन आइडियाज़ (Healthy Tiffin Ideas)

इंस्टेंट ओट्स डोसा

ओट्स में गेहूं की तुलना में अधिक फाइबर होता है, इसलिए सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. अन्य डोसा की तरह यह भी खाने में बहुत टेस्टी होता है और बनाने में भी आसान है. इसे बनाने के लिए 1 कप दरदरा पिसा हुआ ओट्स पाउडर, 2-2 टेबलस्पून सूजी और चावल का आटा और आधा कप छाछ डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. थोड़ा-सा पानी मिलाकर घोल बनाकर 30 मिनट तक ढंककर रखें. जीरा पाउडर, हरा धनिया और हरी मिर्च मिलाएं. नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर 1 टेबलस्पून घोल फैलाकर दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.

इंस्टेंट ओट्स इडली

बच्चों को हेल्दी टिफिन देना चाहते हैं, तो ओट्स इडली भी दे सकते हैं. और अधिक हेल्दी बनाने के लिए अपनी इच्छानुसार सब्ज़िया डाल सकते हैं. ओट्स इडली बनाने के लिए पैन में 1 कप ओट्स भून लें. पीसकर दरदरा पाउडर बना लें. पैन में तेल गरम करके राई, करीपत्ता, उड़द दाल और चना दाल डालकर भून लें. गाजर, बीन्स, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया और मटर डालकर भून लें. आधा कप सूजी डालकर भून लें. 1-2 मिनट बाद आंच से उतार लें. ठंडा होने पर मिक्सर में डालें. साथ ही ओट्स पाउडर, दही, नींबू का रस, थोड़ा-सा पानी और स्वादानुसार नमक डालकर पीस लें. इस घोल में फ्रूट सॉल्ट डालकल फेंट लें. चिकनाई लगे इडली मोल्ड में डालकर घोल डालकर 12-15 मिनट तक स्टीम में पकाएं.

और भी पढ़ें: बच्चों को टिफिन खिलाने के 11 ईज़ी ट्रिक्स (11 Easy Tricks To Make Healthy Tiffin For Children)

– देवांश शर्मा

सीखें आलू की 5 हेल्दी-टेस्टी रेसिपीज़ स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

Poonam Sharma

Recent Posts

पंजाबमध्ये गेल्यावर आमिर खानला समजली नमस्तेची ताकद, म्हणाला मी मुस्लिम असल्यामुळे मला… (  Aamir Khan recalls learning the power of folded hands, Says – Understood power of Namaste while shooting in Punjab)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आपल्या अभिनयाने तसेच वागण्याने लोकांची मने जिंकतो. तो आपल्या भावना अत्यंत…

April 29, 2024

त्या पहिल्या भेटीत… (Short Story: Tya Pahilya Bhetit)

मनोहर मंडवालेकुणाच्या तरी धक्क्यानं अभय भानावर आला. एवढ्या गर्दीतही त्याच्या डोळ्यांसमोरील त्या अनामिकेची धुंदी काही…

April 29, 2024

शिल्पा शेट्टीने मुलांसह घेतले मंगलोरच्या देवीचे दर्शन, शेअर केला व्हिडिओ आणि फोटो (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids)

बॉलीवूड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तिचा पारंपारिक परफॉर्मन्स पाहण्यासाठी तिची दोन मुले विवान- समिक्षा आणि तिची…

April 29, 2024

लघुकथा- डेड (Short Story- Dead)

जब से बाबूजी यहां आए थे, तब से परिवार में असंतोष व्याप्त था, कभी उनकी डकार…

April 29, 2024

मंगलौर में शिल्पा शेट्टी ने बच्चों के साथ देखा ‘देवा कोला’ शेयर किया वीडियो, बोली- वापस अपनी जड़ों की तरफ (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids, Says- Back To My Roots)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने होम टाउन मंगलौर में अपने दोनों बच्चों विवान- समीक्षा और…

April 29, 2024
© Merisaheli