Entertainment

हैप्पी बर्थडे इरफान खानः जानिए इस बेमिसाल एक्टर की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें और अनसीन Pics (Happy Birthday Irrfan Khan)

लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे इरफान खान (Irrfan Khan) आज अपना 52 वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. इस एक्टर ने थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है.. आइए जानते हैं इरफान खान के जीवन और उनकी फिल्मी सफर से जुड़ी कुछ खास बातें.

1. इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था. उनके पिता टायर का बिजनेस किया करते थे.

इरफान के बचपन की तस्वीर

2. जन्म के वक्त इरफान का नाम साहबजादे इरफान अली खान था.

3. इरफान उन दिनों एमए की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्हें दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)’ में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने NSD से 1984 में एक्टिंग की शिक्षा ली.

4. एक्टिंग की पढ़ाई के बाद इरफान खान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां जाकर ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘चंद्रकांता’ और ‘श्रीकांत’ जैसे सीरियल में काम किया.

इरफान खान महेश भट्ट के साथ

5. थिएटर और टीवी के धारावाहिकों में जमकर काम करते हुए इरफान को फिल्ममेकर मीरा नायर ने अपनी फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक कैमियो रोल दिया लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो उनका हिस्सा काट दिया गया था.

इरफान का परिवार

6. साल 1990 में इरफान ने क्रिटिक्स के द्वारा सराही गई फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ में काम किया. उसके बाद इरफान ने ‘द वॉरियर’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए.

7. इरफान ने पहली बार 2005 की फिल्म ‘रोग’ में लीड रोल किया. उसके बाद फिल्म ‘हासिल’ के लिए इरफान खान को उस साल का ‘बेस्ट विलेन’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
इरफान अपने छोटे बेटे और पत्नी के साथ

 

8. इरफान खान ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म में भी पुलिस इंस्पेक्टर का अहम किरदार निभाया. इस फिल्म को कई पुरस्कारों से नवाजा गया. उसके बाद इरफान ने ‘लंचबॉक्स’, ‘गुंडे’, ‘हैदर’ ‘पीकू’ और जुरासिक वर्ल्ड’ में भी काम किया.

9. इरफान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उर साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया गया है.

10. इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट ‘सुतपा सिकंदर’ से विवाह रचाया. उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं.

उनके जन्मदिन के अवसर पर हम यही कामना करते हैं कि वे जल्द ही पहले की तरह स्वस्थ होकर फिर से शानदार अभिनय करके अपने प्रशंसकों का दिल जीतें.  तमाम फैंस उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं और हर कोई कह रहा है कमबैक इरफ़ान! 

ये भी पढ़ेंः HBD बिपाशा बासुः एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ इस तरह मनाया अपना स्पेशल डे, देखें वीडियो (Bipasha Basu Birthday Celebration

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli