Top Stories

दिलचस्प तथ्य (Interesting Facts That Will Amaze You)

* अगस्त महीने में सबसे अधिक बच्चों का जन्म होता है.
* ताजमहल की मीनारें थोड़ा बाहर की ओर झुकी हुई हैं, ताकि भूकंप आदि आने पर मीनारें बाहर की ओर गिरें और गुंबद को नुक़सान न हो.
* हमारी पांचों उंगलियों में बाकियों की तुलना में सबसे पहली उंगली बेहद संवेदनशील होती है.
* प्राचीन मिस्त्र में बिल्ली की हत्या करने पर मौत की सज़ा दी
जाती थी.
* ब्लू व्हेल मछली अपने शरीर के वज़न के जितना पानी अपने मुंह में भर सकती है.
* यदि हमारे मुंह में लार नहीं होती, तो हम किसी भी चीज़ का स्वाद नहीं ले पाते.
* आज हर 100 में से 77 लोग नशे की गिरफ़्त में हैं.

यह भी पढ़े: अजब-गज़ब (Interesting Facts)
* न्यूयॉर्क में यदि आप टैरेस से कूदते हैं, तो आपको मौत की सज़ा दी जा सकती है.
* ऑस्ट्रेलिया को न्यू हॉलैंड भी कहा जाता है.
* अपनी नाक बंद करके तीन बार निगलने की क्रिया से हिचकी में आराम मिलता है.
* दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना के हिल्टन पार्क में है.
* दूसरे विश्‍व युद्ध में अमेरिका ने बम गिराने के लिए चमगादड़ों को ट्रेनिंग दी थी.
* बंदर की तरह ही हिरण को भी केले खाना पसंद है.
* जापान का सूसामी बे विश्‍व का सबसे बड़ा पोस्ट बॉक्स है, जो पानी के दस मीटर अंदर स्थित है.
* यदि चांद नहीं होता, तो एक दिन छह या फिर बारह घंटे का होता. तब एक साल में 365 दिन की बजाय 1,300 या 1,500 दिन होते.

ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़े: 13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Interesting Facts You Should Know)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- अपनों में बेगाना… (Short Story- Apno Mein Begana…)

"मैं सब चालाकियां समझती हूं. तुम्हारे सीधेपन का फ़ायदा उठाकर यहीं बस जाने का इरादा…

February 14, 2025

To be Slim, Supple, Strong and Sublime

Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…

February 14, 2025

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025
© Merisaheli