* अगस्त महीने में सबसे अधिक बच्चों का जन्म होता है.
* ताजमहल की मीनारें थोड़ा बाहर की ओर झुकी हुई हैं, ताकि भूकंप आदि आने पर मीनारें बाहर की ओर गिरें और गुंबद को नुक़सान न हो.
* हमारी पांचों उंगलियों में बाकियों की तुलना में सबसे पहली उंगली बेहद संवेदनशील होती है.
* प्राचीन मिस्त्र में बिल्ली की हत्या करने पर मौत की सज़ा दी
जाती थी.
* ब्लू व्हेल मछली अपने शरीर के वज़न के जितना पानी अपने मुंह में भर सकती है.
* यदि हमारे मुंह में लार नहीं होती, तो हम किसी भी चीज़ का स्वाद नहीं ले पाते.
* आज हर 100 में से 77 लोग नशे की गिरफ़्त में हैं.
यह भी पढ़े: अजब-गज़ब (Interesting Facts)
* न्यूयॉर्क में यदि आप टैरेस से कूदते हैं, तो आपको मौत की सज़ा दी जा सकती है.
* ऑस्ट्रेलिया को न्यू हॉलैंड भी कहा जाता है.
* अपनी नाक बंद करके तीन बार निगलने की क्रिया से हिचकी में आराम मिलता है.
* दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना के हिल्टन पार्क में है.
* दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने बम गिराने के लिए चमगादड़ों को ट्रेनिंग दी थी.
* बंदर की तरह ही हिरण को भी केले खाना पसंद है.
* जापान का सूसामी बे विश्व का सबसे बड़ा पोस्ट बॉक्स है, जो पानी के दस मीटर अंदर स्थित है.
* यदि चांद नहीं होता, तो एक दिन छह या फिर बारह घंटे का होता. तब एक साल में 365 दिन की बजाय 1,300 या 1,500 दिन होते.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: 13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Interesting Facts You Should Know)
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…