* लोग सबसे ज़्यादा तेज़ फैसले तब लेते हैं, जब वो वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
* केला असल में फल नहीं है, बल्कि एक जड़ी-बूटी है.
* मैंड्रीक नामक पेड़ को काटने पर बच्चे के रोने की आवाज़ आती है.
* एक इंसान के शरीर से पूरे जीवन में 22 किलो तक डेड स्किन निकलती है.
* टेक्सास में ख़ुद की आंखों को बेचना गैरक़ानूनी है.
* जब आप शर्माते हैं, तब आपके गालों के साथ आपके पेट की परतें भी सिकुड़ जाती हैं.
* इंसानी दिमाग़ एक मिनट में एक हज़ार शब्द पढ़ सकता है.
* विवियन रिचर्ड्स (वेस्ट इंडीज) एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के अलावा फुटबाल के वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था. वे एंटिगा की तरफ़ से खेले थे.
* हम मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में अपनी उंगलियां 25 बिलियन बार स्ट्रेच व बेंड करते हैं.
* कहीं कोई दुर्घटना या अनहोनी न हो जाए, इस वजह से प्रिंस चार्ल्स व प्रिंस विलियम्स कभी भी एक साथ एरोप्लेन में सफ़र नहीं करते हैं.
* आप 300 हड्डियों के साथ जन्म लेते हैं और 18 साल की उम्र होते-होते आपकी हड्डियां जुड़कर 206 हो जाती हैं.
* मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती हैं.
* टॉयलेट पेपर की खोज 1300 ईसवीं सन में चीन में हुई थी, पर यह केवल राजघराने के लोगों के लिए ही होता था.
* मटर के दाने बारूद बनाने के लिए इस्तेमाल होते हैं.
* हर साल दो मिनट ऐसे होते हैं, जिनमें 61 सेकंड होते हैं.
– अभिमन्यु गुप्ता
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…