Categories: FILMEntertainment

दिलचस्प पहल- काजोल से लेकर अक्षय कुमार तक ने बताई नब्‍बे दशक की अपनी फेवरेट फिल्म.. आपकी कौन सी है?.. (Interesting Initiative- From Kajol To Akshay Kumar Told His Favorite Movies Of The Nineties..)

हिंदी फिल्मों से जुड़ा एक बड़ा ही दिलचस्प सिलसिला टि्वटर ने शुरू किया है. उन्होंने सेलेब्रिटीज को उनकी 90 दशक यानी नाइंटीस के दौर की पसंद की फिल्मों के बारे में बताने के लिए कहा. साथ ही अपने साथी यानी को-स्टार को टैग करने के लिए भी कहा. कम-से-कम 5 लोगों को. बैक टू द 90s के तहत उन्होंने मशहूर अदाकारा काजोल से इसकी शुरुआत की.
काजोल को भी यह आइडिया बढ़िया लगा. इसकी ख़ुशी प्रकट करते हुए उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्मों में कुछ कुछ होता है व प्यार तो होना ही था को कहा. साथ ही उन्होंने अजय देवगन, आमिर ख़ान, करण जौहर, शाहरुख ख़ान और अपनी बहन तनीषा मुखर्जी को टैग किया.
काजोल के ट्वीट के जवाब में उनके पति महोदय अजय देवगन ने अपनी अब तक की फेवरेट फिल्म ज़ख़्म बताई. उन्होंने अक्षय कुमार और जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन को टैग किया.
अक्षय कुमार ने अजय देवगन को धन्यवाद देते हुए अपने नाइंटीस की बेस्ट फिल्में संघर्ष और अंदाज़ अपना अपना को बताया. उन्होंने रणवीर सिंह और करण जौहर को टैग करते हुए उनकी पसंद की फिल्म बताने के लिए न्योता दिया.
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की अग्निपथ को अपना पसंदीदा फिल्म बताया. उन्होंने रितेश देशमुख, रितिक रोशन और जॉन अब्राहम को आमंत्रित किया.
रितेश ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है व हम आपके हैं कौन को नब्बे का अपना फेवरेट मूवी बताया. उन्होंने माधुरी दीक्षित, शाहरुख ख़ान और करण जौहर को टैग किया.
ट्विटर की यह पहल काफ़ी मज़ेदार तो है ही साथ ही सेलिब्रिटी भी इसे ख़ूब एंजॉय कर रहे हैं. वे न केवल अपने 90 के दशक की बेस्ट फिल्में बता रहे हैं, साथ ही चुन-चुनकर अपने साथी कलाकारों को भी टैग कर रहे हैं. इसके जवाब में सभी स्टार भी बहुत ही चटपटे जवाब दे रहे हैं, जैसा कि करण जौहर ने काजोल को लेकर कहा. उन्होंने बड़े प्यार से काजोल को कैड बुलाते हुए कहते हैं कि तुम ही मेरी 90 की सब हो. एक तरह से उन्होंने बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट काजोल को दिया. करण ने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग किया.
रणवीर सिंह ने भी अक्षय के संदेश को स्वीकारते हुए थैंक्स बोलते हुए कहा कि नब्बे का दशक मेरे लिए बहुत लाजवाब रहा है. मुझे उस दौर की सब चीज़ें पसंद थीं. फिल्म हो, पॉप म्यूजिक, फैशन, डांस हर एक ने मुझे प्रेरित और उत्साहित किया. 90 के समय की तो मुझे जुड़वा और राजा बाबू ख़ासतौर पर पसंद थी. मैं अली अब्बास जफर और अर्जुन कपूर को टैग करता हूं.
अर्जुन कपूर के लिए भी 90s बहुत ही ख़ास रहा है. उस दशक की सभी फिल्में बेहतरीन रहे. उनकी पसंद की फिल्में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी व दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थीं. यह दोनों ही फिल्में उन्हें बहुत पसंद है. उन्होंने वरुण धवन और कृति सेनन को उनकी फेवरेट फिल्म बताने के लिए टैग किया.
बड़ा ही दिलचस्प सिलसिला चल पड़ा है ट्विटर पर. सभी कलाकार इसमें बड़े जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं. आप भी ज़रूर बताइएगा कि नब्बे के दशक की आपकी पसंद की फिल्में कौन-सी थीं और आपको बहुत अच्छी भी लगी थी.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024
© Merisaheli