‘श्रीमद् रामायण’ धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने वाली प्राची बंसल ने कहा, “धनतेरस पर, मेरी मां आमतौर पर वह सब कुछ ख़रीद लेती हैं, जो ख़रीदने की ज़रूरत होती है. लेकिन मैं पिछले कुछ समय से अकेली रह रही हूं, इसलिए मैं पूजा करना सुनिश्चित करती हूं. जब भी मुझे शूटिंग से छुट्टी मिलती है, तो मैं अपनी मां और पिताजी के लिए कुछ ख़रीदने की कोशिश करती हूं. मैंने वास्तव में अपने लिए कभी कुछ नहीं ख़रीदा है और इस साल भी. अगर मुझे समय मिला, तो मैं निश्चित रूप से अपनी मां के लिए नए बर्तन और सोना ख़रीदना चाहूंगी.”
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में दीप्ति की भूमिका निभाने वाली गरिमा परिहार ने कहा, “हर धनतेरस पर हम आमतौर पर सोना ख़रीदकर समृद्धि का स्वागत करते हैं, लेकिन इस साल मैंने अपनी दिवाली की शुरुआत कुछ अलग और रोमांचक तरीक़े से करने का फ़ैसला किया है- एक नई कार! यह फेस्टिवल सीज़न की एक नई शुरुआत है और मुझे यक़ीन है कि यह आगे चलकर एक शानदार सफ़र होनेवाला है. यहां नई परंपराओं को अपनाने और दिवाली के साथ आनेवाली सभी ख़ुशियों और उत्सवों का बेसब्री से इंतज़ार है.”
सोनी सब की ‘बादल पे पांव है’ सीरियल में शिल्पा खन्ना की भूमिका निभाने वाली मानसी शर्मा का कहना है, “इस धनतेरस पर मेरा मानना है कि पूजा के लिए चांदी की थाली ख़रीदना ज़रूरी है, क्योंकि यह पवित्रता और सौभाग्य लाती है. चांदी का हमारी परंपराओं में एक विशेष स्थान है. अनुष्ठानों में इसका उपयोग करने से आशीर्वाद मिलता है. इस साल मैं अपने कलेक्शन में कुछ अनोखा जोड़ने के लिए उत्साहित हूं. कुछ ऐसा ख़ास जो न केवल उत्सव का हिस्सा होगा, बल्कि मुझे इस उत्सव की ख़ुशी और सकारात्मकता की याद भी दिलाएगा.”
‘बादल पे पांव है’ में पूनम खन्ना की भूमिका निभाने वाली शेफाली राणा ने कहा, “धनतेरस त्योहारों की शुरुआत का प्रतीक है, क्योंकि हम अपने घरों में समृद्धि और ख़ुशियों का स्वागत करते हैं. प्रवेश द्वार को सजाने के लिए रंगोली बनाना, रोशनी लानेवाले दीये जलाना और घर को रंग-बिरंगे तोरणों से सजाना जैसी तैयारियां उत्साह से भरी होती हैं. हम नए कपड़े और आभूषण भी ख़रीदते हैं, ख़ासकर क़ीमती सोना, जिसे सौभाग्य को आकर्षित करनेवाला माना जाता है. घर की सफ़ाई से लेकर पूजा की व्यवस्था करने तक हर छोटा-मोटा काम ख़ुशी और सकारात्मकता की गहरी भावना लेकर आता है, जो आनेवाले त्योहार के लिए माहौल तैयार करता है.”
एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का बेटा वरदान (Vardaan Massey) एक साल का (Vardaan Massey…
'वा खूप छान', 'खूप सुंदर', 'उत्तम नृत्य' अशा अनेक कमेंटद्वारे मिळणारी कौतुकाची थाप कोणाला नको…
Aditi said a prayer to God every night: “Please, Bhagwan, please let Mummy Papa give…
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…