Others

IPL 2017 नीलामी: कौन खिलाड़ी कितने में बिका और किसे नहीं मिला कोई ख़रीददार? (IPL 2017 auction: England’s Ben Stokes is first multi-millionaire )

नया साल, नई नीलामी, नए प्लेयर, जी हां, आईपीएल की नीलामी में खिलाड़ियों की जमकर बोली लगी. इस नीलामी में कुल 8 टीमों के लिए 143.33 करोड़ का बजट रखा गया. हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों को कोई ख़रीददार नहीं मिला, तो किसी का बेस प्राइज़ कम होने पर उसे ज़्यादा में ख़रीदा गया. आइए, एक नज़र डालते हैं खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट पर.

सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी

  • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) 14.5 करोड़ में पुणे ने ख़रीदा.
  • टायमल मिल्स (इंग्लैंड) 12 करोड़ में बंगलुरु ने ख़रीदा.
  • कागिसो रबाडा (द. अफ्रीका) 5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.
  • ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 5 करोड़ में कोलकाता ने ख़रीदा.
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 4.5 करोड़ में दिल्ली ने ख़रीदा.

खिलाड़ी जो बिक गए

  • राजस्थान के अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ में ख़रीदा.
  • अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में ख़रीदा.
  • प्रवीण तांबे, बेस प्राइस 10 लाख, 10 लाख में हैदराबाद ने खरीदा.
  • मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को 3.20 करोड़ में ख़रीदा, जबकि कर्ण की बेस प्राइज़ काफ़ी कम थी. 30 लाख थी उनकी बेस प्राइज़.
  • केरल के 23 साल के बासिल थंपी को गुजरात लायंस ने 85 लाख में ख़रीदा.
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण एरॉन को 2.80 करोड़ में ख़रीदा.

खिलाड़ी जो नहीं बिके

  • ईशांत शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइज़ 2 करोड़ रु. था. पिछले साल वो हैदराबाद की ओर से खेले थे.
  • इरफान पठान में किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई. पिछली बार वे पुणे की टीम में थे.
  • इमरान ताहिर भी नहीं बिके. वे मौजूदा आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे में नंबर वन गेंदबाज हैं.
  • इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी किसी ने नहीं खरीदा.
  • मार्टिन गुप्टिल पिछले साल की तरह इस बार भी नहीं बिके.
  • चेतेश्‍वर पुजारा को कोई ख़रीददार नहीं मिला.
  • मनोज तिवारी को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.
  • ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लींगर, बेस प्राइज़ 50 लाख, किसी ने नहीं खरीदा.
  • एस बद्रीनाथ को भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं ख़रीदा.
  • आरपी सिंह को किसी ने नहीं ख़रीदा.
  • श्रीलंका के तिसारा परेरा को भी कोई ख़रीददार नहीं मिला.

अंग्रेज़ खिलाड़ी रहे मालामाल, इंडियन का रहा बुरा हाल
आईपीएल 2017 में अंग्रेज़ खिलाड़ियों को बोलबाला दिखा. भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही. ईशांत शर्मा जैसे प्लेयर को अभी तक किसी ने नहीं ख़रीदा.

धोनी से छिनी कप्तानी
नीलामी शुरू होने से पहले ही चौंकाने वाली ख़बर सामने आई. महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में भी कप्तानी नहीं कर पाएंगे. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया है. अब आप धोनी को कप्तानी करते नहीं देख पाएंगे.

श्वेता सिंह 

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli