OMG विराट को मिल गई है गुड न्यूज़… विराट बनने वाले हैं पापा? Congratulations! (Is Anushka Sharma Pregnant? Virat’s Tweet Has Gone Viral)
आख़िर विराट को भी गुड न्यूज़ मिल ही गई… हाल ही में विराट ने एक ट्वीट किया, जिससे ये अन्दाज़ लगाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं के वो और अनुष्का बेहद ख़ुश हैं क्यूँकि उनके लिए ये बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है… विराट ने ट्वीट में लिखा है- अभी बहुत कुछ हो रहा है, जल्द है आपको जानकारी दूंगा…
आख़िर हर पति-पत्नी यही तो चाहते हैं कि उनका परिवार ख़ुशियों से भरा हो… घर में नई ख़ुशियाँ आयें… तो आप भी विराट-अनुष्का की इस नई ख़ुशख़बरी में शामिल हो जायें और उन्हें बधाई दें… अगर आपको ये लग रहा है कि ये ख़बर ग़लत है तो हम आपको देंगे पूरे सबूत!
सबसे पहले विराट-अनुष्का को congratulations! हमारी तरफ़ से भी!
इस ख़बर की पुष्टि करने के लिए बस थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करें और ख़ुद ही देखें विराट-अनुष्का की दुनिया को ख़ुशियों से भरने कौन क्यूट नन्हा मेहमान आ रहा है… और हमें इसका पता कैसे चला…
मूर्खों का दिवस मुबारक हो… April Fool!
बुरा ना मानो आज तो हक़ बनता है… वैसे भी हमारी ख़बर झूठी नहीं… अब आपको बताते हैं कि क्या है ये ख़ुशख़बरी…
विराट ने दरअसल पिछले दिनों एक ट्वीट किया था कि अभी बहुत कुछ हो रहा है, जल्द है आपको जानकारी दूंगा… बस फिर क्या था
फैंस ने अंदाज़ा लगा लिया कि अनुष्का प्रेग्नेंट है. जी हां, यही नहीं, फैंस ने विराट को बधाइयां भी देनी शुरू कर दी.
जबकि सच ये है कि विराट ने अपने नए एंडोर्समेंट के बारे में यह ट्वीट किया था, जिसे लोगों ने अपने ही ढंग से समझ लिया.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…