किन कारणों से फड़कती हैं आंखें
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- यदि आपकी आंख बहुत अधिक दिनों तक लगातार फड़कती है, तो ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. चिकित्सा के क्षेत्र में आंख फड़कने की तीन स्थितियां होती हैं. पहली- मायोकेमिया, दूसरी- ब्लेफेरोस्पाज्म, तीसरी- हेमीफेशियल स्पाज्म.
यह भी पढ़ें: हेयर फॉल को रोकने के लिए होम रेसिपीज़ (15 Effective Home Remedies For Hair Fall)
आईलिड मायोकेमिया
इस स्थिति में आंख फड़कती तो है, लेकिन हल्के-हल्ल्के फड़कती हैं. ऐसा बिज़ी लाइफस्टाइल के कारण कभी-कभी, एक-दो दिन के लिए या फिर कुछ घंटों के लिए हो सकता हैे और ये स्थिति अपने आप ठीक भी हो जाती है. ये स्थिति स्ट्रेस, आंखों की थकावट, कैफीन का बहुत अधिक सेवन, नींद का पूरा न होना और मोबाइल व कंप्यूटर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने की वजह से होती है.
बिनाइन इसेन्शियल ब्लेफेरो स्पाज्म
ये स्थिति आंखों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. इस बीमारी में आंखों की मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं, जिससे आंखों को नुकसान हो सकता है. इस बीमारी से पलकें झपकाने पर दर्द महसूस होना, बड़ी मुश्किल से आंखें खोलना, आंखों में सूजन होना, धुंधला दिखना और पलक के साथ आंखों के आसपास की मांसपेशियों का फड़कना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
हेमीफेशियल स्पाज्म
हेमीफेशियल स्पाज्म में चेहरे का आधा हिस्सा सिकुड़ जाता है. इसका साइड इफेक्ट आंखों पर भी पड़ता है. इस बीमारी के कारण पहले आंखें फड़कती हैं और फिर गाल और मुंह की मांसपेशियां फड़कने लगती हैं. ऐसा चेहरे की नसों के सिकुड़ने के कारण होता है. यदि ये स्थिति लगातार कुछ दिनों तक बनी रहती है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. ऐसा बैन पल्सी, सर्वाइकल डिस्टोनिया, मल्टीपल सेलोरोसिस और पार्किन्सन के कारण हो सकता है.
आंख फड़कने पर क्या करें?
कब जाएं डॉक्टर के पास?
यह भी पढ़ें: सीखें रिजेक्शन को मैनेज करना (5 Smart Tricks On How To Deal With Rejection)
आंखों का फड़कना- शकुन या अपशकुन?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार- आंखों का फड़कना मतलब कुछ शगुन या अपशगुन होने वाला है. ये हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर संकेत करता है-
महिलाओं की बाईं आंख का फड़कना शुभ माना जाता है. महिलाओं की बाईं आंख फड़कने का मतलब है कि उनके जीवन में सुख-शांति आने वाली है. जबकि महिलाओं की दाईं आंख का फड़कना कुछ अपशगुन होने का संदेश देता है. इसलिए दाईं आंख फड़कने पर महिलाएं सावधान हो जाएं. यह खराब स्वास्थ्य की ओर संकेत करता है.
पुरुषों के बारे में इसका ठीक उल्टा माना जाता है. पुरुषों की बाईं आंख फड़कने का मतलब है- कुछ अशुभ होने की आशंका. जब किसी पुरूष की बाईं आंख फड़के, तो इसका मतलब है कुछ अप्रिय घटने वाला है. या फिर वह किसी मुसीबत में फंसने वाला है. इसलिए बाईं आंख फड़कने पर पुरुषों को सतर्क हो जाना चाहिए. जब पुरुष की दाईं आंख का फड़के, तो समझें कि कुछ शुभ होने का संकेत है. मतलब है कि उनका कोई सपना जल्द ही पूरा होने वाला है.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…