आप एक नाज़ुक और मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं. दरअसल उम्र के इस पड़ाव पर शरीर में हार्मोन्स में काफ़ी बदलाव होते हैं. सेक्सुअली कई परिवर्तन से हम गुज़रते हैं. पुरुषों की तरह महिलाओं में भी सेक्स को लेकर उसी तरह की इच्छा व उत्तेजना रहती है. यदि आप सेक्सुअल फैंटेसी देखती हैं, तो भी आप सामान्य व हेल्दी हैं. इसलिए इसे लेकर अधिक परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. वैसे भी आप अपनी सहेलियों की बातों को न सुनें तो बेहतर है, क्योंकि इस उम्र में यह ठीक नहीं. कुछ बातें सही उम्र और व़क़्त पर जानी जाए तो ही बेहतर है.
इस तरह की समस्या कई महिलाआ में देखी गई है. अधिकतर पतियों को उनकी पत्नी की संवेदनशीलता या अन्य इच्छाओं के बारे में उतना पता नहीं चलता. उनका ध्यान सेक्स से पहले और बाद की भावनाओं के प्रति कम तथा ऑर्गे़ज़्म के प्रति अधिक रहता है. ऐसे में शर्म-संकोच के कारण कई पत्नियों में आप जैसी समस्या बनी रहती है और पुरुष इससे अनजान ही रहते हैं, जिससे उन्हें जानने व सुधारने का मौक़ा ही नहीं मिलता. इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपने पति से इसके बारे में बात करें और सेक्स के पहले और बाद की अपनी भावनात्मक ज़रूरतों के बारे में भी बताएं.
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती…