Entertainment

प्रेंग्नेंट हैं शूरा खान? अरबाज खान के साथ क्लीनिक के बाहर हुईं स्पॉट तो लोगों ने किए सवाल- ‘कोई गुड न्यूज है क्या’ (Is Sshura Khan pregnant? When she was spotted outside the clinic with Arbaaz Khan, people asked – ‘Is there any good news…’)

अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से तलाक लेने के कई साल बाद एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने शूरा खान (Sshura Khan) से दूसरी शादी की है. जब से अरबाज की दूसरी शादी हुई है, तब से वो अक्सर अपनी पत्नी के साथ पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किए जाते हैं. कभी दोनों शॉपिंग करते नजर आते हैं तो कभी दोनों रेस्टोरेंट जाते दिखाई देते हैं. पपाराजी भी इन दोनों को अक्सर अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं. कई बार तो लोग उनकी जोड़ी की दिल खोलकर तारीफ करते हैं तो कई बार उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है. अब एक बार फिर से अरबाज खान और शूरा खान चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, दोनों को मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद फैन्स शूरा की प्रेग्नेंसी के कयास लगाते हुए उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या कोई गुड न्यूज है?

बता दें कि हाल ही में शूरा खान अपनी गर्ल्स गैंग के साथ वेकेशन मनाकर लंदन से वापस लौटी हैं. मुंबई लौटने के बाद वो अपने पति अरबाज खान के साथ नजर आईं, लेकिन दोनों को क्लीनिक के बाहर एक-दूसरे के साथ देखा गया. क्लीनिक से बाहर निकलने के बाद शूरा के चेहरे पर हल्की मुस्कान देखने को मिली, जिसके बाद लोग यह कयास लगा रहे हैं कि क्या शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और क्या अरबाज दूसरी बार पिता बनने वाले हैं? यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने एक्स हसबैंड अरबाज खान और शूरा संग किया फैमिली डिनर, साथ में स्पॉट हुए सलीम खान भी (Malaika Arora attends family dinner with Ex- Husband Arbaaz Khan and Sshura, spotted with Salim Khan)

अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्लीनिक से बाहर निकलने के बाद शूरा अपने पति अरबाज का हाथ पकड़ कर चलती हुई नजर आ रही हैं. दोनों को क्लीनिक के बाहर देख पपाराजी भी चिल्लाते हुए उनसे पूछते हैं कि खुशखबरी है क्या?

दरअसल, कपल की शादी को 6 महीने बीत चुके हैं, ऐसे में क्लीनिक के बाहर उन्हें देखकर लोगों को यही लग रहा है कि शूरा शायद प्रेग्नेंट हो सकती हैं? वहीं जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही फैन्स कमेंट सेक्शन में सवाल पूछने के लिए पहुंच गए.

‘वायरल भयानी’ ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘क्या खुशखबरी है?’ वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘खान खानदान और बड़ा होने वाला है क्या?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘मुझे लगता है शूरा प्रेग्नेंट है.’ इसी तरह से कई यूजर्स ने दोनों के वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. यह भी पढ़ें: In Pics: अरबाज खान ने शेयर किए शूरा खान संग निकाह सेरेमनी के खास पल, तस्वीरों में एक साथ दिखाई दिया पूरा परिवार (Arbaaz Khan Shares Special Moments From Nikah Ceremony With Shura Khan)

गौरतलब है कि शूरा खान और अरबाज खान की शादी 24 दिसंबर 2023 में हुई थी, जिसमें परिवार के चंद लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा इस प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में कपल के क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे. वहीं ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि अरबाज की दोनों बहनें अर्पिता खान और अलवीरा खान इस शादी से खुश नहीं थीं, क्योंकि शूरा की पहली शादी से 8 साल की बेटी हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli