शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है. दीपवीर के बाद अब लोगों को निकयंका और अंबानी खानदान की बिटिया ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद परिमल की शादी का इंतज़ार है. आपको याद दिला दें कि ईशा 12 दिसंबर को आनंद के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. आमतौर पर शादी की रस्में महज चंद दिन पहले ही शुरू होती हैं लेकिन ईशा अंबानी की शादी की रस्में शादी के 27 दिन पहले शुरू हो चुकी हैं. इस जश्न की तस्वीरें आ गई हैं. इन तस्वीरों में नीता अंबानी और ईशा अंबानी पारंपरिक लिबास में बला की ख़ूबसूरत लग रही हैं.
शुक्रवार रात शादी की रस्में शुरू हुई. इस रस्म की शुरुआत ईशा ने दादी कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद के साथ की और डांडिया खेला. इस मौके पर ईशा और नीता दोनों ही लहंगा चोली में नजर आईं. ईशा ने इस मौके पर डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइनर किया पीच कलर का लहंगा पहना था, जिसपर थ्रेड वर्क किया हुआ था. लहंगे के साथ उन्होंने कुंदन नेकपीस, स्लीक मांग टीका और ईयररिंग्स पहने. उन्होंने अपने अकाउंट से तस्वीर शेयर की.
नीता अंबानी भी इस फंक्शन में चार चांद लगाती दिखीं. नीता ने बेटी की शादी की रस्म में पीले और लाल रंग के कॉम्बिनेशन का लहंगा चोली पहना हुआ था.
खबरों के अनुसार ईशा अंबानी शादी के बाद 452 करोड़ रुपए के आलीशान बंगले में रहेंगी, जो मुंबई के वर्ली इलाके में है. खास बात यह है कि यह बंगला ईशा को सास-ससुर की तरफ से शादी के तोहफे के तौर पर दिया जाएगा.
50 हजार स्क्वायर फीट वाले इस बंगले का नाम ‘ओल्ड गुलीटा’ है. यह बंगला सी-फेसिंग है. बंगले में तीन बेसमेंट बनाए गए हैं. दूसरा और तीसरा बेसमेंट पार्किंग और सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं पहले बेसमेंट पर बगीचा, स्विमिंग पूल और कुछ कमरे बनाए गए हैं. बंगले में भूतल से आने-जाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ऊपर के मालों पर लिविंग, डायनिंग हॉल मल्टीपर्पज रूम बनाए गए हैं.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…