Entertainment

ईशा अंबानी की शादी की रस्में शुरू, गिफ्ट में मिला 450 करोड़ का बंगला (Isha Ambani kicks off pre-wedding celebrations with dandiya night. See pics )

शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है. दीपवीर के बाद अब लोगों को निकयंका और अंबानी खानदान की बिटिया ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद परिमल की शादी का इंतज़ार है.  आपको याद दिला दें कि ईशा 12 दिसंबर को आनंद के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. आमतौर पर शादी की रस्में महज चंद दिन पहले ही शुरू होती हैं लेकिन ईशा अंबानी की शादी की रस्में शादी के 27 दिन पहले शुरू हो चुकी हैं. इस जश्न की तस्वीरें आ गई हैं. इन तस्वीरों में नीता अंबानी और ईशा अंबानी पारंपरिक लिबास में बला की ख़ूबसूरत लग रही हैं.

शुक्रवार रात शादी की रस्में शुरू हुई. इस रस्म की शुरुआत ईशा ने दादी कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद के साथ की और डांडिया खेला. इस मौके पर ईशा और नीता दोनों ही लहंगा चोली में नजर आईं.  ईशा ने इस मौके पर डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइनर किया पीच कलर का लहंगा पहना था, जिसपर थ्रेड वर्क किया हुआ था. लहंगे के साथ उन्होंने कुंदन नेकपीस, स्लीक मांग टीका और ईयररिंग्स पहने. उन्होंने अपने अकाउंट से तस्वीर शेयर की.

नीता अंबानी भी इस फंक्शन में चार चांद लगाती दिखीं. नीता ने बेटी की शादी की रस्म में पीले और लाल रंग के कॉम्बिनेशन का लहंगा चोली पहना हुआ था.

खबरों के अनुसार ईशा अंबानी शादी के बाद 452 करोड़ रुपए के आलीशान बंगले में रहेंगी, जो मुंबई के वर्ली इलाके में है. खास बात यह है कि यह बंगला ईशा को सास-ससुर की तरफ से शादी के तोहफे के तौर पर दिया जाएगा.

50 हजार स्क्वायर फीट वाले इस बंगले का नाम ‘ओल्ड गुलीटा’ है. यह बंगला सी-फेसिंग है.  बंगले में तीन बेसमेंट बनाए गए हैं. दूसरा और तीसरा बेसमेंट पार्किंग और सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं पहले बेसमेंट पर बगीचा, स्विमिंग पूल और कुछ कमरे बनाए गए हैं. बंगले में भूतल से आने-जाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ऊपर के मालों पर लिविंग, डायनिंग हॉल मल्टीपर्पज रूम बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः  सामने आई दीपवीर के चूड़ा सेरेमनी की पिक, यूज़र्स ने पूछा सिंदूर कहां है? ( Deepika And Ranveer Cannot Stop Smiling At Chooda Ceremony)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli