आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी (Daughter) ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी (Wedding) पिरामल ग्रुप के आनंद पिरामल (Anand Piramal) से हो गई. ईशा-आनंद को शादी मुबारक हो! शादी में मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. जहां राजनीति से जुड़े प्रणव मुखर्जी, राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडनवीस, चंद्रबाबू नायडू, पी चिदंबरम, ममता बनर्जी, हिलेरी क्लिंटन आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन से लेकर शाहिद कपूर, रितिक रोशन, अनिल कपूर सभी सितारे विशेष व ख़ास पहनावे के साथ नज़र आए. आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ अपने लुक के साथ बहुत हॉट लग रहे थे. अनिल कपूर बेटी सोनम कपूर के साथ बेहद लाजवाब लग रहे थे.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी पत्नी के साथ ख़ास तौर पर उपस्थिति थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज उनका जन्मदिन भी है. हमारी तरफ से रजनी सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. सभी फिल्म स्टार बहुत ही आकर्षक और दिलकश लग रहे थे, खासकर नई शादीशुदा जोड़ी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस.
शादी में बच्चन परिवार एक खास अंदाज में नज़र आए, फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन हो, जया बच्चन, श्वेता, अभिषेक, ऐश्वर्या और अमिताभ की पोती आराध्या. सैफ अली खान भी पत्नी करीना कपूर और साली करिश्मा कपूर के साथ जबरदस्त शाही लुक में दिखें.
खेल जगत से भी सचिन तेंदुलकर परिवार सहित हरभजन सिंह बरखा के साथ, तो महेश भूपति पत्नी लारा दत्ता के साथ विशेष रूप से शामिल हुए. युवराज सिंह माँ और पत्नी के साथ आए. आज उनका भी जन्मदिन है. हैप्पी बर्थडे युवी!
ईशा-आनंद को शादी की बहुत-बहुत बधाई हो!..
आइए, देखते हैं ईशा अंबानी की शादी में परिवार और मशहूर शख्सियतों के दिलकश अंदाज़.
"नीता मैडम से सीखिए कुछ, वे महिला हो कर अपनी ज़िम्मेदारियों से नहीं भागतीं और…
In the race to please your partner, are you inadvertently committing some sex mistakes that…
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ…
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…