Entertainment

ईशा अंबानी की शादी आज, फंक्शन शुरू, देखें पिक्स (Isha Ambani-Anand Piramal wedding today, Antilla ready to welcome guests)

आज हमारे देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी (Daughter) की शादी (Wedding) है. जाहिर है यह अवसर सभी के लिए ख़ास है. देश की इस सबसे बड़ी शादी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हर कोई इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है. ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी मुकेश अंबानी के घर अंटालिया में हो रही है. इसके लिए पूरी बिल्डिंग को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा अंबानी परिवार शादी के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है. मुकेश अंबानी अपने बेटों और होनेवाली बहूओं के साथ बारात का स्वागत करने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं. उन्हें घर के बाहर बैंड बाजा के साथ देखा गया. अंबानी की भावी बहूएं भी बारात के स्वागत के लिए आंखें बिछाए तैयार खड़ी हैं. मुकेश के बेटे अनन्त को घोड़े पर सवार देखा गया. शादी में शामिल होने के लिए स्टार्स का आना भी शुरू हो गया है. देखें ईशा अंबानी की शादी की तैयारियों के पिक्स…

 

आपको याद दिला दें कि इसके पहले अंबानी परिवार ने उदरपुर में 8 से लेकर 10 दिसंबर तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स का आयोजन किया था. जहां अंबानी परिवार का साथ देने के लिए पूरा बॉलीवुड पहुंच गया था. संगीत सेरेमनी में शाहरुख ख़ान, एश्वर्या राय सहित कई दिग्गजों ने डांस परफॉर्मेंस दिया था. बेटी की शादी की ख़ुशी में नीता अंबानी ने भी बेहतरीन डांस पेश किया था. जिसे देखकर लोग दंग रह गए.

ये भी पढ़ेंः इश्कबाज़ की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता की कॉकटेल पार्टी के पिक्स (Additi Gupta’s Cocktail Party Pics)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli